CG- IAS पोस्टिंग BIG NEWS: ये महिला IAS होंगी वन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सचिव.... सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश.... इनको महिला बाल विकास का प्रभार.... देखें आदेश.....
IAS posting order issued Chhattisgarh Government General Administration Department




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन द्वारा आर संगीता, भा.प्र.से. को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, वन विभाग तथा सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं रीना बाबासाहेब कंगाले के अवकाश में होने के कारण अवकाश अवधि में भुवनेश यादव, भा.प्र.से. उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग, आयुक्त निःशक्तजन का कार्य सम्पादित करेंगे।
आदेश में कहा गया है की रीना बाबासाहेब कंगाले, भा.प्र.से. (2003), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव, समाज कल्याण विभाग, आयुक्त निःशक्तजन दिनांक 17.02.2022 से दिनांक 12.08.2022 तक कुल 177 दिवस के अवकाश पर हैं। रीना बाबासाहेब कंगाले भा.प्र.से. के उक्त अवकाश अवधि में भुवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006). सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा अति प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा प्रबंध संचालक छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग, आयुक्त निःशक्तजन का कार्य संपादित करेंगे।
देखें आदेश

