CG- CM भूपेश का ये अंदाज दिल जीत लेगा VIDEO: 'कका पास करा दे ना'.... हेलीपैड पर खड़े बच्चों ने जब जोर से चिल्लाया, '10वीं पास करवा दे भूपेश कका'.... पास बुला लिया.... सुरक्षा घेरा तोड़ CM पहुंच गये उनके करीब फिर.... देखें VIDEO.....
Chief Minister Bhupesh Baghel three great gifts Inauguration of much awaited fly over bridge




...
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में कार्यक्रमों के बाद रायपुर रवाना होने के लिए डीपीएस स्कूल हेलीपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखने के लिए हेलीपैड के आसपास स्कूल बच्चे मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर बच्चे उत्साहित होकर लगे आवाज देने। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके तरफ जाकर हाथ हिलाए तो कई बच्चे जोर से चिल्लाए भूपेश कका, दसवीं पास करा दे। कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटने के लिए हैलीपेड पहुंचे तो वहां भी बच्चों ने उन्हें काका…काका कहकर पास बुला लिया।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैलीपेड पहुंचे। तो शाम गहरा रही थी। मुख्यमंत्री का चौपर तैयार था और विजिविलिटी की वजह से तुरंत टेकऑफ करना जरूरी था। लेकिन मुख्यमंत्री के हैलीपेड पर पहुंचते ही तार से बने बैरिकेट के पास खड़े बच्चों ने मुख्यमंत्री को काका काका कहकर पुकारना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री चौपर की तरफ बढ़ा रहे अपने कदम पीछे खींचे और बच्चों की तरफ मुड़ गये। मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति लाड़ देखकर सुरक्षाकर्मी और मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गये। मुख्यमंत्री को करीब आते ही बच्चों ने पुकाराना शुरू किया।
काका पास करा दे ना, काका, ओ काका। बच्चों की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री थोड़ा मुस्कुराये और फिर हंसते हुए बच्चों को कहा, पढ़ गा, पास होये बर पढे परही। 10-12वीं के बच्चे मुख्यमंत्री को इस तरह करीब आकर बात करते देख फुले नहीं समा रहे थे। मुख्यमंत्री ने भी सभी बच्चों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फिर कुछ पल गुजारने के बाद अपने हेलीकाप्टर की तरफ बढ़ गये।
बिलासपुर को तीन बड़ी सौगात
बहुप्रतीक्षित तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व्यापार विहार स्मार्ट रोड का लोकार्पण
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान 107 करोड़ रुपये की लागत से बने 1620 मीटर लंबे तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज और 26 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से व्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व्यापार विहार स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा साढ़े तीन एकड़ में 6 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से निर्मित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम का उपहार दिया, जहां शहरवासियों को दिन में ही आकाशीय नज़ारे के अवलोकन के साथ विज्ञान तथा खगोलशास्त्र के बारे में जानकारी मिल सकेगी।