ओखर गोठान में सरपंच ने गांव वालों के साथ मिलकर किया गायों की पूजा अर्चना रोपे गये नए पेड़ मिठाई खिला कर दिया गया बधाई पढ़ें पूरी खबर

ओखर गोठान में सरपंच ने गांव वालों के साथ मिलकर किया गायों की पूजा अर्चना रोपे गये नए पेड़ मिठाई खिला कर दिया गया बधाई पढ़ें पूरी खबर
ओखर गोठान में सरपंच ने गांव वालों के साथ मिलकर किया गायों की पूजा अर्चना रोपे गये नए पेड़ मिठाई खिला कर दिया गया बधाई पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओखर में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के पावन अवसर में गांव के युवा मितान क्लब के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जहां गोठान में सरपंच नारद चौहान ने गाय बैलों की पूजा अर्चना किया सबको बधाई दी और उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई खिला कर खुशियां शेयर किया इसके पश्चात गोठान के अगल बगल वृक्षारोपण भी किया गया आगे पंचायत सचिव हरीश घृतलहरे बताते हैं कि वह किसी भी कीमत पर गांव की हरियाली बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण हरेली के दिन किया जाता है इसके साथ ही लगाए गए पौधों का तब तक ध्यान रखा जाता है जब तक वह बड़ा ना हो जाए इसी कड़ी में गांव के सरपंच बताते हैं कि वह सरपंच बनने के पहले से ही गांव के समिति से जुड़े हुए हैं जिसमें अधिकतर युवा शामिल है और लगातार वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहे हैं साथ-साथ क्षेत्र में जो भी अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई करते हैं उसका रोकथाम भी किया जाता है इस अवसर पर पंचायत के सभी पंचों के साथ भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे