5G स्मार्टफोन पर पाए बंपर छूट: 1,249 रुपये में घर ले जाएं शानदार 5G Smartphone.... खरीदने को लपके यूजर्स.... ऐसे सस्ते में खरीदें फोन.... जानिए इस महालूट Offer के बारे में.....

Smartphone Offer Flipkart Poco M4 Pro 5G Flipkart Mahaloot Offer Take home great 5G Smartphone for Rs 1249 users are ready to buy 5G स्मार्टफोन पर पाए बंपर छूट सस्ते में खरीदे मोबाइल

5G स्मार्टफोन पर पाए बंपर छूट: 1,249 रुपये में घर ले जाएं शानदार 5G Smartphone.... खरीदने को लपके यूजर्स.... ऐसे सस्ते में खरीदें फोन.... जानिए इस महालूट Offer के बारे में.....

...

Smartphone Offer Flipkart: Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को केवल 1,249 रुपये में खरीद पाएंगे। Poco M4 Pro 5G को मार्केट में 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट से आप इस स्मार्टफोन को 11% के डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। इसे खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 750 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा जिससे फोन की कीमत 14,249 रुपये हो जाएगी। अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस स्मार्टफोन को खरीदकर आप 13 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 


अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप इस फोन को केवल 1,249 रुपये में खरीद पाएंगे। पोको का यह 5G स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट पर काम करने वाले इस फोन में आपको 6.6-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेन्सर और 8MP का दूसरा सेन्सर शामिल होगा। इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्मार्टफोन को आप 1,249 रुपये में किस तरह खरीद सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा एक्सचेंज ऑफर से हो सकता है।