राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद सभापति दामोदर कात पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत चौहा के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल
हुए जनपद सभापति दामोदर कान्त मस्तुरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौहा में राजीत युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण
कार्यक्रम में प्रयुक्त रूप से उपस्थित जनपद सभापति दामोदर कान्त, शैल सरपंच अस्मित राम राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष (सचित) प्रभुदेवा कांत (कोषाध्यक्ष) प्रतीण सुमन, रोमियो राज बलवंत राहुल ळांत, सुल्तान मिलन,अरविंद उत्तरा गोयल, मयंक धनेश्वर ध्रुवराज गुलशन लक्ष्मी राम जसवीर विक्रम राम, हरजीत जोगेश, विकाश चंद्रप्रकाश, जीतराम, चंबसेव, राजीत युवा मितान के सभी सदस्यगण व् ग्राम पंचायत वाशी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।