Harley-Davidson X440 : हार्ले ने किया कमाल! बुलेट की कीमत पेश की अपनी नई बाइक, धाकड़ लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...
Harley-Davidson X440: Harley did amazing! The price of Bullet introduced its new bike, with a bold look, the price was just... Harley-Davidson X440 : हार्ले ने किया कमाल! बुलेट की कीमत पेश की अपनी नई बाइक, धाकड़ लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...




Harley-Davidson X440 :
नया भारत डेस्क : अमेरिकन कंपनी हार्ले-डेविडसन अपनी नई मेड इन इंडिया X440 लॉन्च करने जा रही है, जिसका टीजर हाल ही में सामने आया है। जो 3 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. यह मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की पार्टनरशिप का रिजल्ट है. हार्ले-डेविडसन X440 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी. टीजर के साथ बाइक की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसको देखने के बाद बाइकर्स काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. 440 सीसी की यह बाइक काफी दमदार है. (Harley-Davidson X440)
Harley Davidson X440: 3 जुलाई
हार्ले डेविडसन बहुत जल्द ही किफायती अवतार में भारत में दस्तक देने को तैयार है. कंपनी आगामी 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च करेगी. हाल ही में इस बाइक की बुकिंग भी शुरू की गई है, इसके लिए 25,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. संभावना है कि कंपनी इसे 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में बिक्री के लिए लॉन्च करे. इसकी डिलीवरी इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो सकती है. (Harley-Davidson X440)
ये हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है. इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है. हार्ले-डेविडसन X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 30-35 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि, इसमें स्लिपर क्लच को भी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा. (Harley-Davidson X440)