Airtel Recharge Plan : Airtel लेकर आया है सबसे सस्ता प्लान! रोजाना 5 रुपये के खर्चे पर 84 दिन वैलिडिटी और फ्री कॉल, मिलेंगे कई एडिशनल बेनिफिट्स...
Airtel Recharge Plan: Airtel has brought the cheapest plan! 84 days validity and free calls at Rs 5 per day, you will get many additional benefits... Airtel Recharge Plan : Airtel लेकर आया है सबसे सस्ता प्लान! रोजाना 5 रुपये के खर्चे पर 84 दिन वैलिडिटी और फ्री कॉल, मिलेंगे कई एडिशनल बेनिफिट्स...




Airtel Users :
नया भारत डेस्क : एयरटेल के पास एक खास प्लान है, जिसे लेने पर रोज का खर्चा करीब 5 रुपये आएगा। अगर आप सिर्फ कॉलिंग या फिर सिम एक्टिवेट रखने के लिए रिचार्ज करना है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वैसे हम यहां एयरटेल के 455 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और यह 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे किफायती प्लान है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं। (Airtel Recharge Plan)
क्या मिलेगा एयरटेल जे 455 रुपये वाले प्लान में
जिन लोगों को कम डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की जरूरत है और डेटा के लिए किसी और ऑप्शन पर निर्भर हैं तो एयरटेल का 455 रुपये वाला प्लान बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। एयरटेल के 455 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 6GB बल्क डेटा और 900 एसएमएस मिलते हैं। वैसे कीमत के हिसाब से देखें तो इस प्लान को लेने पर महीने का खर्चा करीब 155 रुपये और रोज का खर्चा करीब 5 रुपये होता है। (Airtel Recharge Plan)
एयरटेल 455 प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स
एयरटेल के इस प्लान में कई एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के साथ-साथ 3 महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्किल मेंबरशिप जैसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। इस प्लान में Unlimited 5G Data बेनिफिट शामिल नहीं है और 2G/4G/5G पर कोई भी डेटा इस्तेमाल 6GB डेटा बैलेंस से काट लिया जाएगा। हाई-स्पीड डेटा कोटा समाप्त होने के बाद, डेटा यूज करने पर 50p/MB की दर से चार्ज लिया जाएगा। यदि आपको यात्रा के दौरान एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत है, तो एयरटेल आप अलग से डेटा पैक खरीद सकते हैं। (Airtel Recharge Plan)
वैसे गौर करें तो साल का 2023 खत्म होने वाला है और नया साल आने में 80 दिन शेष है। अगर आप आज रिचार्ज करते हैं तो यह साल आसानी से निकल जाएगा। इसके बाद साल की शुरुआत में अपनी पसंद के अनुसार 365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान के साथ नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आपको बार-बार रिचार्ज नहीं कारवाना पड़ेगा। यानी आप पूरे साल बार-बार रिचार्ज करवाने के झंझट से फुर्सत हो जाएंगे। (Airtel Recharge Plan)