TATA CNG Automatic : टाटा ने लांच की भारत की पहली ऑटोमैटिक CNG कार, मिलेंगे कई बेहतरीन और दमदार फीचर, कीमत बेहद कम...
TATA CNG Automatic : Tata launches India's first automatic CNG car, many excellent and powerful features will be available, the price is very low... TATA CNG Automatic : टाटा ने लांच की भारत की पहली ऑटोमैटिक CNG कार, मिलेंगे कई बेहतरीन और दमदार फीचर, कीमत बेहद कम...




TATA CNG Automatic :
नया भारत डेस्क : अब बढती हुई महंगाई को देखते हुए भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का iCNG AMT वैरिएंट लॉन्च किया है। यह भारत की पहली AMT CNG कारें हैं। इसका माइलेज 28.06 किमी/किग्रा का होगा। कंपनी ने टियागो iCNG को 7.89 लाख रुपये और टिगोर iCNG को 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। (TATA CNG Automatic)
टियागो iCNG AMT का प्राइस
अगर टियागो iCNG AMT के वैरिएंट-वाइज कीमत की बात की जाए तो टियागो iCNG AMT के XTA वैरिएंट की कीमत 7,89,900 रुपये है। वहीं, टियागो iCNG AMT के XZA+ वैरिएंट की कीमत 8,79,900 रुपये है। इसी तरह XZA+ DT वैरिएंट की कीमत 8,89,900 और XZA NRG की कीमत 8,79,900 तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। (TATA CNG Automatic)
टिगोर iCNG AMT का प्राइस
इसी तरह अगर टिगोर iCNG AMT की बात की जाए तो टिगोर iCNG AMT के XZA की कीमत 8,84,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, XZA+ वैरिएंट की प्राइस 9,54,900 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। (TATA CNG Automatic)
2 साल में हुई डेड लाख गाड़ियों की बिक्री
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने कहा कि सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों में सीएनजी कार अपनाने वालों का ग्राफ बढ़ा है। (TATA CNG Automatic)
सीएनजी सेगमेंट में ला दी क्रांति
टाटा मोटर्स ने उद्योग जगत में पहली बार ट्विन-सिलेंडर तकनीक (बिना कोई समझौता किए बूट स्पेस प्रदान करने में मदद), हाई एंड फीचर विकल्प और सीएनजी में सीधी शुरुआत के साथ सीएनजी सेगमेंट में क्रांति ला दी है। पिछले 24 महीनों में हमने 1.3 लाख से अधिक सीएनजी वाहन बेचे हैं। (TATA CNG Automatic)