LPG Price : सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब इतनी हुई कीमत...

LPG Price: LPG gas cylinder became cheaper, now the price has become... LPG Price : सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब इतनी हुई कीमत...

LPG Price : सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब  इतनी हुई कीमत...
LPG Price : सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब इतनी हुई कीमत...

LPG Price :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाने की घोषणा की गई है. अब यह सब्सिडी बढ़कर 300 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर मिलेगी. बता दें कि बीते माह सितंबर में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. कीमत में कटौती और सब्सिडी बढ़ने के बाद दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थी को लगभग 703 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलने वाला है. (LPG Price)

उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में 6,100 करोड़ खर्च हुए थे। (LPG Price)

अगस्त में दाम 200 रुपए घटाए थे

इससे पहले अगस्त में रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। ये कटौती सभी के लिए की गई थी। इस कटौती के बाद भोपाल में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1108.50 रुपए से घटकर 903.50 रुपए हो गई थी। योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है। अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगस्त में कैबिनेट ने योजना के तहत 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ने की मंजूरी दी थी। (LPG Price)