Maruti Suzuki :Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की ये SUV, देखकर हो जाएंगे दीवाने...

Maruti Suzuki: Mahindra is coming to compete with Thar this SUV from Maruti, will make you crazy after seeing... SUV: Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की ये SUV, देखकर हो जाएंगे दीवाने...

Maruti Suzuki :Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की ये SUV, देखकर हो जाएंगे दीवाने...
Maruti Suzuki :Mahindra Thar को टक्कर देने आ रही है Maruti की ये SUV, देखकर हो जाएंगे दीवाने...

Maruti Suzuki

 

Maruti Suzuki की कारों का ध्यान आता है. वहीं जब SUV की बारी आती है तो हमारा पहला फोकर Mahinrda की कारों पर होता है, लेकिन अब इन दोनों के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. जी हां, Suzuki अपनी एक 5-डोर एसयूवी को बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च करने जा रही है, जो सीधा Mahindra Thar को टक्कर देगी. (Maruti Suzuki)

स्पॉट हुई Suzuki Jimny

सुजुकी की एसयूवी Suzuki Jimny अब इंडियन मार्केट की सच्चाई बनने जा रही है. इस एसयूवी को लॉन्ग व्हीलबेस के साथ पहले ग्लोबल मार्केट में और फिर बाद में शॉर्ट व्हीलबेस के साथ भारत में उतारे जाने का प्लान है. लोगों को लंबे समय से इस कार का इंतजार है और हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. हालांकि भारत में इसे लॉन्च करने को लेकर Maruti Suzuki की तरफ से कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. (Maruti Suzuki)

Mahindra Thar को देगी टक्कर

लुक के मामले में Suzuki Jimny महिंद्रा एंड महिंद्रा की Thar को कड़ी टक्कर देती है. वहीं ये गाड़ी काफी स्पेशियस भी है. इस कार का एक 3-डोर वर्जन भी आता है. भारत में जो Suzuki Jimny स्पॉट हुई, वह भले कोमुफ्लाज से कवर हो, लेकिन फिर भी इसके बारे में कुछ बातें पता चल ही जाती हैं. जैसे इसकी खिड़कियां सामान्य गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी बड़ी होंगी. वहीं इस गाड़ी में बैक डोर पर स्टेपनी भी लगी होगी. हालांकि फाइनल लॉन्चिंग पर ये स्टेपनी कार के अंदर भी फिट हो सकती है. (Maruti Suzuki)