Upcoming Diesel Car in India 2024 : खरीदना चाहते है कार! तो करें थोड़ा सबर, आने वाली है ये 5 शानदार डीजल गाड़ियां, यहाँ देखें लिस्ट...

Upcoming Diesel Car in India 2024: Want to buy a car! So have some patience, these 5 amazing diesel vehicles are coming, see the list here... Upcoming Diesel Car in India 2024 : खरीदना चाहते है कार! तो करें थोड़ा सबर, आने वाली है ये 5 शानदार डीजल गाड़ियां, यहाँ देखें लिस्ट...

Upcoming Diesel Car in India 2024 : खरीदना चाहते है कार! तो करें थोड़ा सबर, आने वाली है ये 5 शानदार डीजल गाड़ियां, यहाँ देखें लिस्ट...
Upcoming Diesel Car in India 2024 : खरीदना चाहते है कार! तो करें थोड़ा सबर, आने वाली है ये 5 शानदार डीजल गाड़ियां, यहाँ देखें लिस्ट...

Upcoming Diesel Car in India 2024 :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में डीजल और पैट्रोल की गाड़ियां एक बराबर हो चुकी हैं। मगर आज भी कई लोग हैं जिनका दिल डीजल गाड़ियों के लिए धड़कता है। अगर आप भी एक नई डीजल कार खरीदना चाहते हैं तो इस साल बड़ा सरप्राइज मिल सकता हैं। 2024 में कई कार कंपनियां नई डीजल कारें लॉन्च करेंगी। Mahindra Thar 5 Door और Tata Curvv जैसी SUVs का लंबे से इंतजार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इन्हें डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

डीजल की कारें होगी लॉन्च 

भारत में इस साल कई डीजल कारें लॉन्च होनी हैं। इसके लिए फेस्टिव सीजन शानदार मौका हो सकता है। त्योहारी सीजन में कार कंपनियों को अच्छी सेल मिलती है। ग्राहक भी नए धनतेरस और दीवाली के दौरान नई कार खरीदना पसंद करते हैं। आइए उन 5 डीजल कारों पर नजर डालते हैं जो जल्द लॉन्च हो सकती हैं। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

लॉन्च होने वाली 5 डीजल कारें

Upcoming Tata Curvv 

टाटा कर्व एक ऐसी कार है जिसकी काफी समय से चर्चा चल रही है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 और भारत मोबिलिटी शो में दिखाया जा चुका है। कर्व का फ्यूल बेस्ड वर्जन (Fuel based version of Curve) भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डीजल इंजन भी शामिल होगा। हालांकि, कंपनी पहले टाटा कर्व ईवी लॉन्च कर सकती है। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

Upcoming 5 Door Thar 

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को 5 दरवाजों के साथ पेश किया जाना है। महिंद्रा इस साल 5 डोर थार को लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है। 5 डोर थार 4X4 ड्राइव ऑप्शन (5 Door Thar 4X4 Drive Options) के साथ आएगी। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

एक्सयूवी300 Facelift

महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के फेसलिफ्ट वर्जन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। नई एसयूवी में कई फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। इसमें नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और डीजल इंजन शामिल है। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

Kia कार्निवल 

किआ कार्निवल का हाइब्रिड वर्जन इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया है। भारत में कार्निवल का नया मॉडल 2.2 टर्बो डीजल इंजन के साथ 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल रहेगा। (Upcoming Diesel Car in India 2024)

Hyundai अल्काजार 

हुंडई क्रेटा के बाद कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। अपकमिंग एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और ट्विन-स्क्रीन लेआउट मिलने की उम्मीद है। यह कार 1.5 टर्बो-डीजल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ लॉन्च हो सकती है। (Upcoming Diesel Car in India 2024)