Post Office Savings Schemes : पोस्ट ऑफिस बचत खाता के लिए लागू हुआ नया नियम! जान ले वरना हो सकता है भारी नुकसान...
Post Office Savings Schemes: New rule applicable for post office savings account! Take your life otherwise huge loss may occur... Post Office Savings Schemes : पोस्ट ऑफिस बचत खाता के लिए लागू हुआ नया नियम! जान ले वरना हो सकता है भारी नुकसान...




Post Office Savings Schemes :
नया भारत डेस्क : अधिकतम निवेश जोखिमों से बचने और बचत विकल्प के तौर पर पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Savings Schemes) को बेहतर माना जाता है। निवेशकों को पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में जमा रकम पर सरकारी सेफ्टी की गारंटी मिलती है। इसी के साथ बिना जोखिम के बेहतर रिटर्न और बेहतर ब्याज भी मिलता है। यही कारण है कि अधिकतर निवेशकों के बीच में पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को लेकर भरोसा रहता है। (Post Office Savings Schemes)
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में पैसा जमा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट स्कीमों में कुछ बदलाव किये हैं। इसे डाकघर बचत खाता (संशोधन) योजना, 2023 के तौर पर जाना जाता है। पैसा जमा करने से पहले आपका इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं क्या हुए हैं बदलाव… (Post Office Savings Schemes)
अकाउंट होल्डर्स की संख्या बदलाव
पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में जॉइंट अकाउंट होल्डर्स की संख्या को बढ़ा दिया गया है। पहले दो लोग जॉइंट अकाउंट होल्डर्स बन सकते थे। इस संख्या को बढ़ा कर तीन कर दिया गया है। सरकार ने निकासी आवेदन को फॉर्म 2 से बदलकर फॉर्म 3 कर दिया है, जिसके तहत खाते से कम से कम पचास रुपये की निकासी पासबुक दिखाकर की जा सकती है। डाकघर बचत खाता योजना, 2019 के अनुसार पहले नियम, खाते से कम से कम पचास रुपये की निकासी फॉर्म -2 को सही से भर कर साइन करके पासबुक पेश करके की जा सकती थी। खाते से पैसा इलेक्ट्रॉनिक या फिर मिनिमम निर्धारित लिमिट से ऊपर बची रकम की अवेलिबिलिटी के आधार पर की जा सकती है। (Post Office Savings Schemes)
किसी खाते में जमा राशि पर ब्याज
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में हुए नए बदलावों के बाद दसवें दिन और महीने के अंत के बीच किसी खाते में सबसे कम राशि पर, सालाना 4% की दर से ब्याज की अनुमति होगी। इस तरह ब्याज का कैलकुलेशन हर साल के आखिरी में जमा किया जाता है। इसके तहत, किसी खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में, उसके खाते में ब्याज का भुगतान उस महीने के अंत में ही किया जाएगा, जिस महीने में खाता बंद किया गया है। (Post Office Savings Schemes)