Cheapest Laptop in Flipkart: फ्लिपकार्ट सेल से स्मार्टफोन की कीमत पर ये लैपटॉप खरीदने का मौका! केवल 2000 रुपए में मिल रहा ASUS का लैपटॉप, यहाँ चेक करें ऑफर...

Cheapest Laptop in Flipkart: Opportunity to buy this laptop at the cost of a smartphone from Flipkart Sale! ASUS laptop available for only Rs 2000, check offer here... Cheapest Laptop in Flipkart: फ्लिपकार्ट सेल से स्मार्टफोन की कीमत पर ये लैपटॉप खरीदने का मौका! केवल 2000 रुपए में मिल रहा ASUS का लैपटॉप, यहाँ चेक करें ऑफर...

Cheapest Laptop in Flipkart: फ्लिपकार्ट सेल से स्मार्टफोन की कीमत पर ये लैपटॉप खरीदने का मौका! केवल 2000 रुपए में मिल रहा ASUS का लैपटॉप, यहाँ चेक करें ऑफर...
Cheapest Laptop in Flipkart: फ्लिपकार्ट सेल से स्मार्टफोन की कीमत पर ये लैपटॉप खरीदने का मौका! केवल 2000 रुपए में मिल रहा ASUS का लैपटॉप, यहाँ चेक करें ऑफर...

Cheapest Laptop in Flipkart:

 

नया भारत डेस्क : यदि आप लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं तो मार्केट में एक अच्छे फीचर वाले लैपटॉप (Laptop) को खरीदने के लिए 30 हजार से 50 हजार रुपये तक का बजट होना ही चाहिए. Premium ब्रांड का लैपटॉप खरीदना हो तो कीमत लाखों तक भी पहुंच जाती है. ऐसे में यदि आप कम बजट में लैपटॉप (Low Budget Laptop) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक शानदार ऑफर (Flipkart offer) लेकर आया है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को 2,000 रुपये से कम में लैपटॉप खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा Asus Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर के साथ दिया जा रहा है। (Cheapest Laptop in Flipkart)

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहे ऑफर के साथ केवल 2,000 रुपये में लैपटॉप खरीदा जा सकता है। इतनी कम कीमत में अच्छा एंड्रॉयड फोन भी नहीं मिलता लेकिन खास डील के साथ दमदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने का विकल्प मिल रहा है। आइए इस डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे खास ऑफर्स के साथ केवल 2,000 रुपये में नया लैपटॉप खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास कोई पुराना लैपटॉप होना जरूरी है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहें। यानी की सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा आपको एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल रहा है। यह डिस्काउंट Asus Chromebook Celeron Dual Core पर दिया जा रहा है। (Cheapest Laptop in Flipkart)

ऐसे हैं आसुस क्रोमबुक लैपटॉप के फीचर्स -

Asus Chromebook में 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और इसका वजन केवल 1kg है। 4GB रैम के अलावा इसमें 32GB EMMC इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और यह ChromeOS के साथ आता है। डिवाइस में Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 1 USB टाइप-A और एक USB टाइप-C पोर्ट के अलावा माइक्रोSD कार्ड रीडर भी दिया गया है। इसमें WiFi 5 और ब्लूटूथ v4.0 कनेक्टिविटी दी गई है। (Cheapest Laptop in Flipkart)

आसुस लैपटॉप पर मिल रहा है खास ऑफर -

ग्राहकों को Asus Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका फ्लिपकार्ट डील में मिल रहा है। इस क्रोमबुक की कीमत 22,990 रुपये है लेकिन इसपर 17 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अभी डिस्काउंट के साथ यह लैपटॉप 18,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

अगर इस लैपटॉप को खरीदते वक्त एक्सचेंज करने के लिए आपके पास पुराना डिवाइस है तो फ्लिपकार्ट पूरे 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। अगर इस डिस्काउंट का पूरा फायदा मिलता है तो नए लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये के बजाय महज 1,990 रुपये रह जाएगी। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाला फायदा पुराने लैपटॉप के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करता है। (Cheapest Laptop in Flipkart)