Samart TV Sale : धांसू ऑफर! आधी कीमत पर मिल रहा 43 इंच का ये शानदार स्मार्ट टीवी, धड़ल्ले से लुट लो...
Samart TV Sale: Dhansu offer! This great 43-inch smart TV is available at half the price, loot it indiscriminately... Samart TV Sale : धांसू ऑफर! आधी कीमत पर मिल रहा 43 इंच का ये शानदार स्मार्ट टीवी, धड़ल्ले से लुट लो...




Samart TV Sale on Xiomi :
नया भारत डेस्क : कई लोगों को IPL का इतना चस्का है कि वो घर आते ही टीवी के सामने बैठ जाते हैं मैच देखने। अगर आप भी इनमें से एक हैं और आप भी बड़ी स्क्रीन के टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप एक बड़ा टीवी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो Redmi का 43 इंच का एंड्रॉइड टीवी 40 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं इस टीवी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में। (Samart TV Sale on Xiomi)
Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV की कीमत और ऑफर्स :
वैसे तो इस टीवी की वास्तविक कीमत 34,999 रुपये है। लेकिन इसे शाओमी फैन फेस्टिवल सेल में 40 फीसद डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर आपको ये कीमत ज्यादा लगती है तो आप EMI पर भी टीवी को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,242 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। पूरे एक्सचेंज ऑफर के बाद 21,499 रुपये टीवी की कीमत रह जाती है। (Samart TV Sale on Xiomi)
Xiaomi TV X50 : शाओमी फैन फेस्टिवल सेल के दौरान Xiaomi स्मार्ट टीवी X50 भारी डिस्काउंट के साथ 31,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। Xiaomi स्मार्ट टीवी का X50 मॉडल 4K, डॉल्बी विजन और HDR10 के अलावा डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। (Samart TV Sale on Xiomi)
क्या है टीवी की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :
इस टीवी में 4K Ultra HD (3840×2160) डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 43 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। यह 30 वॉट आउटपुट दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड टीवी 10 दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है। साथ ही 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह Prime Video, Netflix, Disney + Hotstar, YouTube, Apple TV को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 1 साल की वारंटी दी जा रही है। (Samart TV Sale on Xiomi)
बैंक ऑफर्स – 10% Instant Discount with ICICI Credit Card :
बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI Credit Card से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, PayTM से पेमेंट करने पर एक हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, बजाज फाइनेंस के द्वारा NO Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। (Samart TV Sale on Xiomi)