Pan Card Update : जल्द से जल्द बनवा ले अपना Pan Card! नहीं तो झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी, जान ले नियम...

Pan Card Update: Get your Pan Card made as soon as possible! Otherwise you may have to face this problem, know the rules... Pan Card Update : जल्द से जल्द बनवा ले अपना Pan Card! नहीं तो झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी, जान ले नियम...

Pan Card Update : जल्द से जल्द बनवा ले अपना Pan Card! नहीं तो झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी, जान ले नियम...
Pan Card Update : जल्द से जल्द बनवा ले अपना Pan Card! नहीं तो झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी, जान ले नियम...

Pan Card Update :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय पैन कार्ड बेहद जरुरी दस्तावेज बन गया है। इसको इनकम टैक्स की ओर से जारी किया जाता है। अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। वहीं यदि आपको इनकम टैक्स फाइल करना होता है तो भी आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है। पैन कार्ड का इस्तेमाल सीमित नहीं है इसके अलावा भी काफी सारे काम होते हैं जो कि पैन कार्ड के बिना अटक जाते हैं। ऐसे में इस लेख की मदद से जानते हैं कि पैन कार्ड की किन किन कामों में जरुरत होती है। (Pan Card Update)

खाते में 50 हजार रुपये से ज्यादा जमा करने के लिए

बता दें जीरो बैलेंस वाले बैंक खाते को छोड़कर किसी भी प्रकार के खाते के लिए पैन कार्ड बेहद ही जरुरी दस्तावेज माना जाता है। इसके अलावा यदि बैंक खाते में 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड की सारी डिटेल होनी चाहिए। यही नहीं 50 हजार रुपये से ज्यादा का होटल का बिल भुगतान करने के लिए भी पैन कार्ड की सारी डिटेल देनी होती है। (Pan Card Update)

व्हीकल खरीदने के लिए

वहीं यदि आप कोई टू- व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए. 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की कार या कोई दूसरा व्हीकल खरीदने के लिए काफी तरह के दस्तावेज होते हैं इसमें पैन कार्ड भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बड़ी कीमत के वाहन को बेचने के लिए आपको गाड़ी के कागजात और केवाईसी पूरी करने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है। (Pan Card Update)

ज्वैलरी खरीदने के लिए

कुछ ही दिनों के बाद शादी के कामकाज शुरु होने वाले हैं। इस प्रकार के काम में लोग लाखओं रुपये की ज्वैलरी खरीदते हैं। अगर आप 2 लाख रुपये से ज्यादा ज्वैलरी खरीदते हैं तो आपको पैन कार्ड की सारी डिटेल देनी होगी।

लोन लेते समय

अगर आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। तो आपको लोन के आवेदन के लिए पैन कार्ड की जरुरत होगी। दरअसल RBI ने मनी लॉडरिंग को रोकने के लिए सभी बैंकों को अपने यहां पर होने वाले बड़ा लेन-देनों की सूचना उनके पैन नंबर समेत रिपोर्ट करनी जरुरी है। (Pan Card Update)

प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने पर

देश में 5 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जा रहे हैं या फिर बेचने का विचार बना रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की डिटेल ेनी होगी। प्रॉपर्टी से जुड़ा ये सौदा तैयार किया जाता है उसमें खरीदार और बेचने वाले दोनों के पैन कार्ड लगते हैं। (Pan Card Update)