Loan on PAN Card: खाली PAN Card लाएं और बिना गारंटी लोन ले जाएं, ऐसे करें अप्लाई...

Loan on PAN Card: Bring a blank PAN card and take a loan without guarantee, apply like this... Loan on PAN Card: खाली PAN Card लाएं और बिना गारंटी लोन ले जाएं, ऐसे करें अप्लाई...

Loan on PAN Card: खाली PAN Card लाएं और बिना गारंटी लोन ले जाएं, ऐसे करें अप्लाई...
Loan on PAN Card: खाली PAN Card लाएं और बिना गारंटी लोन ले जाएं, ऐसे करें अप्लाई...

Loan on PAN Card :

 

बैंक से लोन लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई कई महीनों तक बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते है। तब जाकर कहीं Loan मिलता है। लेकिन अगर आपको बिना Guarantee के सिफ पैनकार्ड दिखाकर ही लोन मिल जाए तो... जी हां आपको अब लोन लेने के लिए सिर्फ PAN Card ही दिखाना होगा और कुछ ही मिनटों में आपका Loan पास हो जाएगा।

पर्सनल लोन के जरिए लोग फाइनेंशियल जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक पैन कार्ड के जरिए 50,000 रुपये तक का लोन दे देते हैं। बता दें कि पैन कार्ड आजकल के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। अकाउंट ओपनिंग (Account Opening) से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने तक सभी कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। (Loan on PAN Card)

पैन कार्ड के जरिए कोई भी बैंक या NBFC ग्राहकों के सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को चेक करता है। इससे पता चलता है कि ग्राहक का पिछले लोन वापस करने का रिकॉर्ड कैसा रहा है? इसके साथ ही उनकी इनकम और पैसे वापस करने की क्षमता का पता भी चलता है। Loan on PAN Card

पैन कार्ड के जरिए आप 50,000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से हासिल कर सकते हैं। 50,000 रुपये तक का पर्सनल लोन बिना किसी सिक्योरिटी के सिर्फ पैन कार्ड पर मिल जाता है। इसका मतलब है कि आप कुछ गिरवी रखे बिना बैंक से केवल पैन कार्ड और अच्छे सिबिल स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं। हालांकि, पैन कार्ड पर मिलने वाला पर्सनल लोन भी असुरक्षित लोन की कैटेगरी में आता है। यही कारण है कि बैंक इसके जरिए बहुत बड़ी राशि के लोन को मंजूरी नहीं देते हैं। (Loan on PAN Card)

इन शर्तों को पूरा करना है जरूरी: 

पैन कार्ड पर पर्सनल लोन पाने के लिए वैसे तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा। जिसमें आपका वर्क एक्‍सपीरियंस भी शामिल है। पैन पर पर्सनल लोन पाने के लिए आपके पास कम से कम दो साल का वर्क एक्‍सपीरियंस होना चाहिए। आप चाहे सैलरीड क्लास या सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड हों। (Loan on PAN Card)