Hyundai Creta Facelift: लॅान्च होने से पहले नई Hyundai Creta Facelift का एक्सटीरियर डिजाइन स्केच आया सामने- देखिए कार का फुल रिव्यू....
Hyundai Creta Facelift: Before its launch, the exterior design sketch of the new Hyundai Creta Facelift came out - see the full review of the car.... Hyundai Creta Facelift: लॅान्च होने से पहले नई Hyundai Creta Facelift का एक्सटीरियर डिजाइन स्केच आया सामने- देखिए कार का फुल रिव्यू....




Hyundai Creta Facelift Full Review:
नया भारत डेस्क : हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल ने मार्केट में एंट्री कर ली है. SUV में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस कार को खरीदने से पहले इसकी पूरी जानकारी जुटा लेना चाहते हैं, तो इस वीडियो में नई क्रेटा की पूरी डिटेल देखिए.
Hyundai Creta Facelift की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. कार के इंटीरियर में काफी बदलाव कर दिया गया है. इसमें 10.25 इंच की दो स्क्रीन लगाई गई हैं जिसमें आपको हुंडई कनेक्ट के फीचर भी मिलेंगे. साथ ही अब क्रेटा के हर वेरिएंट में आपको 6 Airbag, 4 डिस्क ब्रेक समेत कई दूसरे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. ये कार कुलमिलाकर कैसी और इस पर पैसा लगाना कितना सही है, ये जानने के लिए पूरा रिव्यू वीडियो देखें.