Free Seed Scheme: राज्य की महिला किसानों को मुफ्त में मिलेंगे सरकार से बीज, जानें किस-किसको मिलेगा इस योजना का फायदा....
Free Seed Scheme: Women farmers of the state will get free seeds from the government, know who will get the benefit of this scheme. Free Seed Scheme: राज्य की महिला किसानों को मुफ्त में मिलेंगे सरकार से बीज, जानें किस-किसको मिलेगा इस योजना का फायदा....




Free Seed Scheme :
नया भारत डेस्क : सरकार किसानों व खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है, इसी कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य द्वारा महिला किसानों को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ चला रही है. कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए राजस्थान में कृषि परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क बीज की मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है. (Free Seed Scheme)
जानें, क्या है राज्य सरकार की बीज किट अनुदान योजना और इसके लाभ
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि खेती की लागत कम हो सके और किसान को फसल बेचकर अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। इसके लिए किसानों को सरकार की ओर से बीज, खाद, उर्वरक, कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि हर किसान आसानी से इन चीजों की खरीद कर सके। इसी क्रम में राजस्थान सरकार की ओर से इस रबी सीजन में किसानों को मुफ्त बीज दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये बीज प्रमाणिक होने के साथ अधिक उपज देने वाले उन्नत किस्म के बीज है जिनसे किसानों की फसल उत्पादकता में वृद्धि होगी। महिला किसानों को ये बीज फ्री में दिए जा रहे हैं। जबकि अन्य किसानों को बीजों पर नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। महिला किसानों की कृषि में बढ़ती भागीदारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इन किसानों को मुफ्त बीज दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंदर आपको इस योजना में महिलाओं को मुफ्त बीज कैसे मिल सकेगा इस बात की पूरी जानकारी दी जा रही हैं ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक महिला किसानों को बीज अनुदान योजना का लाभ मिल सके। तो बने रहिए हमारे साथ। (Free Seed Scheme)
किन फसलों के बीजों होगा निशुल्क वितरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन और राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण जैसे कई मिशनों के माध्यम से राज्य में महिलाओं को मूंग, मोठ, उड़द, सरसों ज्वार, जई, बाजरा जैसी कई प्रकार की फसलों के नि:शुल्क बीज के मिनी किट दे रही है। राज्य की महिलाएं इसमें आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती हैं। (Free Seed Scheme)
महिला किसानों को क्यूं दिए जा रहे हैं निशुल्क बीज
कृषि के क्षेत्र में महिलाएं बुवाई से लेकर कटाई तक अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में महिलाओं को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिलने से न केवल कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी बल्कि राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में भी उनका योगदान बढ़ेगा। महिलाओं को निः शुल्क बीज दिए जाने से न केवल राज्य में खरीफ की फसलों का उत्पादन बढ़ा हैं बल्कि रबी में भी इस बार ज्यादा क्षेत्र में फसलों की बुवाई की गई हैं। (Free Seed Scheme)
अब तक 54 लाख महिलाओं को बांटा गया है मुफ्त में बीज
राजस्थान के कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से पिछले 4 वर्षों में रबी एवं खरीफ सीजन में कुल 54 लाख 30 हजार 781 महिला किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट का वितरण किया जा चुका हैं। इसमें से वर्ष 2022-23 में अब तक 26 लाख 6 हजार 977 महिला किसानों को नि:शुल्क मिनी किट वितरण किया गया है। (Free Seed Scheme)
अब किस फसल के कितने मिनी किट का हुआ वितरण
बीज अनुदान योजना के तहत सरसों की 2 एवं 3 किलोग्राम की 8 लाख 11 हजार 52, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 8 लाख 60 हजार 610, मक्का की 5 किलोग्राम की 7 लाख 95 हजार 774, मसूर की 8 किलोग्राम की 22 हजार 475, अलसी की 2 किलोग्राम की 4 हजार 144, मोठ की 4 किलोग्राम की 26 हजार 315 मिनी किट का वितरण महिला किसानों को किया गया है। वहीं खरीफ चारे की 59 हजार 882 मिनी किटों के साथ ही पशुपालक किसानों को हरे चारे (रिजका, बरसीम, जई ) की 60 हजार मिनी किट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से अब तक 26 हजार 725 बीज की मिनी किट महिला किसानों को नि:शुल्क वितरण की जा चुकी हैं। (Free Seed Scheme)
किन महिला किसानों को मिलेगा फ्री बीज योजना का लाभ
योजना के तहत मिनीकिट का वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही हैं। साथ ही मिनीकिट महिला के नाम से दिए जाएंगे, चाहे भूमि महिला के पिता, पति, ससुर के नाम से ही क्यूं न हो। एक महिला को मिनीकिट का एक ही पैकेट दिया जाएगा।
बीज कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि मिनीकिट का वितरण संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से ही किया जा रहा है। किसान अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते है या किसान कॉल सेंटर के निःशुल्क दूरभाष नंबर 1800-180-1551 पर बात कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (Free Seed Scheme)
फ्री बीज अनुदान योजना के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
फ्री बीज अनुदान योजना के तहत आपको आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको बीज उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन के लिए आपको मुख्य रूप से जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
आवेदन करने वाली महिला किसान का आधार कार्ड
आवेदन करने वाली महिला किसान का राशन कार्ड
आवेदन करने वाली महिला का किसान कार्ड
खेत की जमीन के कागजात
महिला किसान का फोन नंबर जो आधार से लिंक हो। (Free Seed Scheme)
क्या है राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए पात्रता और शर्तें
राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, उसी के अनुसार प्रदेश की महिला किसानों को फ्री बीज का मिनी किट उपलब्ध कराया जाएगा। ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-
मिनी किट योजना के तहत केवल महिला किसानों को ही फ्री बीज मिनी किट दिया जाएगा। पुरुष किसान इसके पात्र नहीं होंगे।
एक महिला कृषक को केवल एक ही बीज मिनी किट दिया जाएगा।
महिला कृषक राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
मिनी किट के लिए वहीं व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो किसान हो और खेती करता हो। (Free Seed Scheme)