Sarkari Yojana : बड़ी खुशखबरी! अब पोल्ट्री फार्मिंग के साथ अंडा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार देगी सब्सिडी, 25 लाख तक सरकार देगी अनुदान, यहाँ देखें डिटेल...
Sarkari Yojana: Great news! Now government will give subsidy to increase egg production with poultry farming, government will give grant up to 25 lakhs, see details here... Sarkari Yojana : बड़ी खुशखबरी! अब पोल्ट्री फार्मिंग के साथ अंडा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार देगी सब्सिडी, 25 लाख तक सरकार देगी अनुदान, यहाँ देखें डिटेल...




Poultry Farm Yojana :
नया भारत डेस्क : ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन (Poultry farming) के जरिये किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद की जा रही है. अब मुर्गी पालन करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं रहा. कई किसान तो खेती के साथ-साथ घर के बैकयार्ड में मुर्गीपालन (Backyard Poultry Farming) कर रहे हैं. इससे अंडा और मांस का अच्छा-खासा प्रॉडक्शन मिल जाता है और ऑफ सीजन में भी किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
अब पोल्टी फार्मिंग के तहत अंडे का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा. यह योजना महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में अंड़े का उत्पादन बढ़ाना है. (Poultry Farm Yojana)
किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बिजनेस के लिए सरकार की ओर से प्रात्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार मुर्गी पालन और पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। लेकिन अब पोल्टी फार्मिंग के तहत अंडे का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में अंड़े का उत्पादन बढ़ाना है। (Poultry Farm Yojana)
बता दें कि महाराष्ट्र में जितनी अंडे की खपत होती है या मांग है, उस हिसाब से उसका उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इस कारण महाराष्ट्र को अन्य राज्यों से अंडों को आयात करना पड़ता है। ऐसे में पशुपालन विभाग ने राज्य में ही अंडों का उत्पादन बढ़ाने को लेकर एक नई योजना तैयार की है। इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। जैसे ही राज्य सरकार की स्वीकृति मिलती है वैसे ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। इससे पोल्ट्री फार्म से जुड़े लोगों को लाभ होगा ही साथ ही प्रदेश में अंडे का उत्पादन भी बढ़ेगा। (Poultry Farm Yojana)
सरकार की यह नई योजना :
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अंडे की कमी को दूर करने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से हर जिले में पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 1000 पिंजरों के साथ ही 50 सफेद लेघोर्न ब्रीड की मुर्गियां देने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत लाभार्थी को 21000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। विभाग की ओर से इस योजना का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इसे स्वीकृति के लिए महाराष्ट्र सरकार के पास भेजा गया है। यदि इस योजना को स्वीकृति मिल जाती है तो इस योजना के तहत किसान भी पोल्ट्री फार्म का बिजनेस खोलने के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके साथ ही जो ये बिजनेस कर रहे हैं वे इस योजना के जरिये अपने बिजनेस को और बढ़ा पाएंगे। (Poultry Farm Yojana)
अभी राज्य में कितना हो रहा है अंडे का उत्पादन :
मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. धनंजय पारकले ने बताया कि राज्य इस समय एक से 1.25 करोड़ अंडे का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है। जबकि इसके मुकाबले राज्य में रोजाना 2.25 करोड़ से ज्यादा अंडों की खपत होती है। ऐसे करीब एक करोड़ अंडों की आवश्यकता हर रोज प्रदेश को है। इसके लिए राज्य में ही अंडा उत्पादन को बढ़ाने के लिए पोल्ट्री सेक्टर को और बढ़ाने की आवश्यकता है। बता दें कि अभी महाराष्ट्र में अंडों की कमी की पूर्ति के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु से अंडे मंगवाएं जाते हैं। यदि ये योजना स्वीकृत हो जाती है तो राज्य में अंडे की कमी को पूरा करने में काफी हद तक मदद मिलेगी। (Poultry Farm Yojana)
योजना से राज्य में कैसे बढ़ेगा अंडे का उत्पादन :
इस योजना के तहत पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन के बाद चयनित लाभार्थियों को पशुपालन विभाग की ओर से पोल्टी फार्मिंग के लिए 1000 पिंजरों के साथ ही 50 सफेद लेघोर्न ब्रीड की मुर्गियां दी जाएंगी। इसके लिए विभाग की ओर से लाभार्थी को 21000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। (Poultry Farm Yojana)
कमी के कारण बाजार में बढ़ने लगे अंडे के दाम :
महाराष्ट्र में अंडे की कमी के कारण इसके बाजार में दाम बढ़ने लगे हैं। इसके तहत कई शहरों में अंडे की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरंगाबाद में अंडों के थोक भावों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में औरंगाबाद में इस समय 100 अंडों की कीमत 575 रुपए हो गई है। जबकि दो माह पहले 100 अंडों की कीमत 500 रुपए के करीब थी। इसी प्रकार राजधानी मुंबई में एक दर्जन अंडे की कीमत 70 से 90 रुपए तक हो गई है। वहीं पुणे में 100 अंडों की कीमत 568 रुपए है। वहीं खुले में एक अंडे 7 रुपए में बेचा जा रहा है। (Poultry Farm Yojana)