Railway Night Rule: रात में सफर करने वालो के लिये जरूरी खबर ! अब ट्रेन में लागू होगा ये नया नियम, जान लें वरना होगी दिक्कते...

Railway Night Rule: Important news for those traveling at night! Now this new rule will be applicable in the train, know otherwise there will be problems... Railway Night Rule: रात में सफर करने वालो के लिये जरूरी खबर ! अब ट्रेन में लागू होगा ये नया नियम, जान लें वरना होगी दिक्कते...

Railway Night Rule: रात में सफर करने वालो के लिये जरूरी खबर ! अब ट्रेन में लागू होगा ये नया नियम, जान लें वरना होगी दिक्कते...
Railway Night Rule: रात में सफर करने वालो के लिये जरूरी खबर ! अब ट्रेन में लागू होगा ये नया नियम, जान लें वरना होगी दिक्कते...

Railway Night Rule:

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे में सफर करता है. भारतीय रेलवे न सिर्फ यात्रियों के लिए तमाम सुविधाओं से युक्त ट्रेनों का परिचालन करती है. बल्कि उनकी यात्रा को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के नियम कायदे बनाए गए हैं. समय-समय पर इसमें बदलाव भी होता रहता है. इन नियमों की वजह से सफर काफी सुखद बन जाता है. लेकिन जानकारी के अभाव में मुसाफिर इन सुविधाओं से अनजान रह जाते हैं. कुछ नियम मुसाफिरों के लिए तो कुछ नियम रेलवे कर्मचारियों के लिए भी बने हैं. ऐसे ही कुछ नियम हैं जो रात के वक्त सफर के दौरान लागू होते हैं और मुसाफिरों के लिए फायदेमंद होते हैं. (Railway Night Rule) 

‘After 10 PM’ रूल क्या है?

  • भारतीय रेलवे का जो रात्रि को लेकर नियम है वह यात्रियों को अच्छी नींद सुनिश्चित करने के लिए है। ये नियम हैं:
  • टीटीई रात 10 बजे के बाद आपका टिकट चेक करने नहीं आ सकता है।
  • नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइटें बंद कर देनी चाहिए।
  • समूहों में यात्रा करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद बातचीत नहीं कर सकते हैं।

  • अगर बीच वाली बर्थ वाला सहयात्री अपनी सीट खोल देता है तो नीचे वाली बर्थ वाले यात्री कुछ नहीं कह सकते।

  • ट्रेन सेवाओं में ऑनलाइन भोजन रात 10 बजे के बाद भोजन नहीं परोसा जा सकता है। हालांकि, आप ई-कैटरिंग सेवाओं के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
  • बता दें कि एक और नियम है कि आप तेज आवाज में गाने बजाना और ट्रेन में फोन कॉल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकते। यह नियम तब आया जब भारतीय रेलवे को फोन पर जोर-जोर से बात करने और
  • बिना ईयरफोन के गाने बजाने के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं। (Railway Night Rule)