Flight Ticket: शुरू हुई GO FIRST की सेल! केवल 1,199 रुपए में करें फ्लाइट का सफर, ऐसे बुक करें टिकट....
Flight Ticket: The sale of GO FIRST has started! Travel by flight for only Rs 1,199, book tickets like this.... Flight Ticket : शुरू हुई GO FIRST की सेल! केवल 1,199 रुपए में करें फ्लाइट का सफर, ऐसे बुक करें टिकट....




Flight Ticket Booking :
नया भारत डेस्क : अगर फ्लाइट में सफर करने की सोच रहे हैं तो फिर देर न करें क्योंकि इस समय एयरलाइंस गो फर्स्ट (GO FIRST) ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर निकाला है जिसका कम से कम टिकट 1,199 रुपए में मिल रहा. अगर आप भी महंगे हवाई टिकट से परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. घरेलू टिकट के साथ ही इसमें आपको इंटरनेशनल टिकट भी सस्ते में मिल जाएगा. (Flight Ticket Booking)
Go First ने किया ट्वीट :
गो फर्स्ट ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप सिर्फ 1199 रुपये में घरेलू हवाई यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटरनेशनल सफर करने के लिए आपको 6599 रुपये खर्च करने होंगे. इंडियन एयरलाइन आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप सस्ते में हवाई सफर कर सकते हैं. (Flight Ticket Booking)
मिलेगी फ्री रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन की सुविधा
आपको बता दें कंपनी के इस ऑफर में आपको फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही फ्री कैंसिलेशन का भी फायदा मिलेगा यानी अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. (Flight Ticket Booking)
1 मिलियन से ज्यादा सीट के लिए करें बुकिंग :
Go First की इस सेल में 1 मिलियन से ज्यादा सीट मिलेंगी, जिसके लिए आप बुकिंग कर सकते हैं. इस सेल में आप 16 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2023 तक बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही ट्रैवल पीरियड की बात की जाए तो आप 4 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक सफर कर सकते हैं. आप आने वाले 8 महीनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं. (Flight Ticket Booking)
कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी :
गो फर्स्ट (GO FIRST) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऑफर के जरिए कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को किफायती, आरामदायक और सुविधाजनक हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है. (Flight Ticket Booking)
चेक करें ऑफिशियल लिंक :
इस सेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.flygofirst.com/offers-and-promotions/travel-india-travel-sale/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको इस सेल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. (Flight Ticket Booking)