Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network : बार-बार मोबाइल नेटवर्क से है परेशान! तो अपनाएँ ये आसान बढ़िया तरीके, MB की स्पीड से चलेगी नेटवर्क...

Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network: Troubled by mobile network again and again! So adopt these simple and great ways, the network will run at the speed of MB... Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network : बार-बार मोबाइल नेटवर्क से है परेशान! तो अपनाएँ ये आसान बढ़िया तरीके, MB की स्पीड से चलेगी नेटवर्क...

Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network : बार-बार मोबाइल नेटवर्क से है परेशान! तो अपनाएँ ये आसान बढ़िया तरीके, MB की स्पीड से चलेगी नेटवर्क...
Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network : बार-बार मोबाइल नेटवर्क से है परेशान! तो अपनाएँ ये आसान बढ़िया तरीके, MB की स्पीड से चलेगी नेटवर्क...

Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network : 

 

नया भारत डेस्क : आजकल सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी-कभी मोबाइल नेटवर्क से लोग काफी परेशान रहते है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का सामना करते हैं तो आपको गुस्सा आना लाजमी है. नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह से घर में कोई न कोई ऐसी जगह होती है, जहां हमारे लिए कॉल या इंटरनेट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं लेकिन इस परेशानी को कुछ तरीके अपनाकर ठीक किया जा सकता है. (Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network)

मोबाइल को स्विच ऑफ करें और फिर ऑन करें. इस तरीके से भी समस्या समाधान हो सकता है. अगर दिक्कतें अभी भी कायम हो तो आप अपने फोन एयरप्लेन मोड में डालकर एक बार फिर उससे निकालेंगे, तो भी समस्या सुलझ सकती है. अगर आपके फोन की बैटरी कम है तो भी वीक सिग्नल की समस्या हो सकती है. ऐसे में फोन चार्ज करें. दरअसल, कम बैटरी होने पर फोन पावर सेविंग मोड में चले जाते हैं और यह आपके सेल सिग्नल को ट्रांसमिट करने में कम ताकत प्रयोग करता है. (Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network)

आप अपना फोन जिस तरीके से पकड़ते हैं, उसका भी असर पड़ता है. अगर आप फोन का एंटीना कवर कर रहे हैं तो सिग्नल कमजोर हो सकता है. ऐसे में अपना ग्रिप बदलिए. कई बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी सिग्नल को बाधित करते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन डिवाइस जैसे इंटरनेट राउटर या करेंट लैम्प से दूरी बना लें या फिर उसे बंद कर दें. (Poor Quality Cell Phone Signal Mobile Network)