Mahindra Best Selling Car : महिंद्रा ने एक बार फिर मार्केट में मचाया तहलका, Mahindra की ये कार रॉकेट की स्पीड से बिकी! सीधा 188% का उछाल, जाने कौन-सी है वो एसयूवी...
Mahindra Best Selling Car: Mahindra once again created panic in the market, this Mahindra car sold at the speed of a rocket! Straight jump of 188%, don't know which SUV it is... Mahindra Best Selling Car : महिंद्रा ने एक बार फिर मार्केट में मचाया तहलका, Mahindra की ये कार रॉकेट की स्पीड से बिकी! सीधा 188% का उछाल, जाने कौन-सी है वो एसयूवी...




Mahindra Best Selling Car :
नया भारत डेस्क : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर हुंडई व टाटा मोटर्स काबिज हैं. दिग्गज कंपनी महिंद्रा ग्राहकों के शानदार रेस्पॉन्स की बदौलत चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो कंपनी की एक SUV ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. जहां काफी समय से मारुति बोलेरो महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कार थी, वहीं इस बार लिस्ट में बदलाव देखा गया है. (Mahindra Best Selling Car)
इस SUV ने मचाया तहलका
महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसने बोलेरो को पछाड़ा है. स्कॉर्पियो (एन + क्लासिक) की बिक्री पिछले महीने में 8,715 यूनिट रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 3,026 इकाइयों की तुलना में 188 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह दिसंबर 2022 में बेची गई 7,003 यूनिट्स की तुलना में मासिक बिक्री में भी 24 प्रतिशत का सुधार हुआ. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (Mahindra Best Selling Car)
बाकी कारों की लिस्ट
Mahindra Bolero कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसकी बिक्री में भी सुधार हुआ है. पिछले महीने इसकी बिक्री 8,574 यूनिट की रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 3,506 यूनिट्स की तुलना में 145 प्रतिशत अधिक है. इसकी मासिक बिक्री में 17 फीसदी का सुधार हुआ है.बाकी कारों की बात करें तो जनवरी 2023 में 5,787 यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 3 पर XUV700 रही है. जबकि चौथे पायदान पर XUV300 है. (Mahindra Best Selling Car)