Poco M5 Review : 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Poco M5, मिलेगी दमदार बैटरी बैकअप, जानिए कीमत और specifications...
Poco M5 Review: Poco M5 launched in India with 50MP triple rear camera, will get strong battery backup, know price and specifications... Poco M5 Review : 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Poco M5, मिलेगी दमदार बैटरी बैकअप, जानिए कीमत और specifications...




Poco M5 Review:
Poco M5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 6GB तक के रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन (Poco M5) के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अग्रेसिव कलर्स ऑप्शन में मिलने वाले Poco M5 की कीमत बहुत कम है और इसके स्पेसिफिकेशन किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन से कम नहीं है. कह लें की मिड रेंज स्मार्टफोन के हिसाब से कंपनी ने Poco M5 में बहुत कुछ दे दिया है (Poco M5 Review)
Specifications
Display: मोबाइल में 6.58-इंच की FHD+ (2400x 1080) स्क्रीन मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट तक सपोर्ट करती है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से फोन का डिस्प्ले प्रोटेक्टेड है। Poco M5 वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन है, मतलब यूजर्स नेटफ्लिक्स पर 1080p रिजॉल्यूशन में वीडियो देख सकता है. ये फीचर फ़िलहाल किसी मिड रेंज फोन में नहीं है (Poco M5 Review)
Processor: फोन में MediaTek हेलियो G99 SoC प्रोसेसर मिलता है
Storage: इस फोन में सबसे बड़ी खूबी इसकी वर्चुअल RAM है मतलब जरूरत पड़ने पर फोन 2 GB इंटरनल मेमोरी को RAM की तरह इस्तेमाल करने लगता है और वैसे इस फोन की RAM 6 GB और स्टोरेज 128 GB है (Poco M5 Review)
Battery: फोन की बैटरी 5,000 mAh की है
Features:
2GB तक वर्चुअल RAM और वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन के साथ इस फोन में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जर मिळत्या है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. (Poco M5 Review)
Camera:
Main Camera: बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमे 2 MP का डेप्थ और 2 MP के मैक्रो शूटर सहित 50 MP का मेन कैमरा मिलता है
Front Camera: इस फोन में सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
Price:
फोन की कीमत वेरिएंट के अनुसार है 4/64 GB वाले मोबाइल की प्राइज़ 12,499 रुपए है जबकि 6/128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 14499 रुपए है। (Poco M5 Review)