MacBook Air M2 Discount Offer : Apple के इस शानदार Laptop पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, मिल रही 20,000 की छूट, जल्दी उठायें मौके का फायद, यहाँ देखें ऑफर...

MacBook Air M2 Discount Offer: You are getting a great offer on this great laptop of Apple, you are getting a discount of Rs 20,000, take advantage of the opportunity quickly, see the offer here... MacBook Air M2 Discount Offer : Apple के इस शानदार Laptop पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, मिल रही 20,000 की छूट, जल्दी उठायें मौके का फायद, यहाँ देखें ऑफर...

MacBook Air M2 Discount Offer : Apple के इस शानदार Laptop पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, मिल रही 20,000 की छूट, जल्दी उठायें मौके का फायद, यहाँ देखें ऑफर...
MacBook Air M2 Discount Offer : Apple के इस शानदार Laptop पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, मिल रही 20,000 की छूट, जल्दी उठायें मौके का फायद, यहाँ देखें ऑफर...

MacBook Air M2 Discount Offer :

 

नया भारत डेस्क : मार्केट में अभी कोई कंपनी लैपटॉप में नये फीचर दे रही है तो कोई कंपनी बेहतर छूट प्रदान कर रही है। इसी क्रम में एप्पल कंपनी ने भी लैपटॉप पर भारी छूट देने का ऐलान किया है। अब एप्पल के ग्राहकों को कम दाम में लैपटॉप मिल सकेगा, जिससे उनके सभी काम आसानी से पूरे हो पाएंगे। आइये विस्तार से जानते हैं कि एप्पल कंपनी अपने लैपटॉप पर कितना डिस्काउंट दे रही है। (MacBook Air M2 Discount Offer)

मैकबुक एयर M2 मॉडल पर कंपनी दे रही भारी छूट

Apple ने M3 चिपसेट के साथ  नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं, जिसके बाद 13 इंच मैकबुक एयर M2 मॉडल की कीमतों में कंपनी ने कटौती की है। 2022 मैकबुक एयर मॉडल इस वक्त एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। लैपटॉप की कीमत अब कम होकर 99,900 रुपये हो गई है, जो इसके एक्चुअल प्राइस 1,19,900 रुपये से कम है। वहीं अगर आप स्टूडेंट हैं तो इस लैपटॉप को स्टूडेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ 89,900 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। (MacBook Air M2 Discount Offer)

इस मॉडल पर मिल रही इतनी छूट

वहीं बात करें लेटेस्ट मैकबुक की तो M3 के साथ 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत 1,14,900 रुपये और स्टूडेंट्स के लिए 1,04,900 रुपये है। ग्राहक नए मैकबुक एयर को M3 के साथ 4 मार्च से Apple के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं। जबकि 8 मार्च से नया मैकबुक एप्पल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। (MacBook Air M2 Discount Offer)

लैपटॉप सेगमेंट में ये डील काफी शानदार 

सीधे शब्दों में कहें तो हां, आप 2024 में इसे खरीद सकते हैं क्योंकि स्टूडेंट डिस्काउंट के साथ तो आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। लैपटॉप सेगमेंट में ये डील काफी शानदार है, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। जो लोग कुछ और हजार रुपये खर्च कर सकते हैं, उन्हें एम3 चिप वाला लेटेस्ट एयर मॉडल खरीदना चाहिए क्योंकि इसे भी आप स्टूडेंट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1,04,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर का यूज करने के लिए आपको बस अपनी ऑफिशियल स्टूडेंट ID का यूज करना है। (MacBook Air M2 Discount Offer)

मैकबुक एयर एम2 का डिजाइन काफी पतला है

लेकिन, जो लोग मैकबुक एयर एम3 वेरिएंट नहीं खरीदना चाहते हैं वे मैकबुक एयर एम2 खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन भी काफी पतला है। साथ ही इसमें आपको एक बिना बेज़ेल्स वाला ब्राइट डिस्प्ले मिलता है। यह Apple के लेटेस्ट और पावरफुल M2 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-एंड 13-इंच मैकबुक प्रो 2022 मॉडल को भी पावर दे रहा है। ऑनलाइन इसका रीव्यू भी काफी अच्छा है, लेकिन जब ज्यादा हैवी टास्क की बात आती है तो  लैपटॉप थोड़ा स्लो लगने लगता है। (MacBook Air M2 Discount Offer)

MacBook Air M2 में मिलेगा अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा

MacBook Air M2 मॉडल में 1080p कैमरा है, इसलिए इस मॉडल से लोगों को काफी अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। 2022 मॉडल में कोई स्पीकर ग्रिल नहीं है और कंपनी ने साफ-सुथरा लुक देने के लिए कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्वीटर और दो वूफर फिर किए हैं। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा, इसके स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। (MacBook Air M2 Discount Offer)