Business Ideas : आज ही शुरू करें करें ये धांसू बिसनेस! सरकार मदद के लिए देगी पैसे, होगी ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Business Ideas: Start this cool business today! Government will give money for help, there will be huge earnings, see full details here... Business Ideas : आज ही शुरू करें करें ये धांसू बिसनेस! सरकार मदद के लिए देगी पैसे, होगी ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Business Ideas : आज ही शुरू करें करें ये धांसू बिसनेस! सरकार मदद के लिए देगी पैसे, होगी ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ देखें पूरी जानकारी...
Business Ideas : आज ही शुरू करें करें ये धांसू बिसनेस! सरकार मदद के लिए देगी पैसे, होगी ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ देखें पूरी जानकारी...

Business Ideas :

 

नया भारत डेस्क : आप भी अगर सोंच रहे है बिसनेस करने की सोंच रहे है या फिर बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इसमें आप रोजाना कम से कम 4,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई अलग से ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है। यह बिजनेस कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस है। इस बिजनेस के जरिए आप महीने भर में लखपति बन सकते हैं। (Business Ideas)

मक्के के बारे में हम सभी जानते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में सुबह के नाश्ते में किया जाता है। यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए, जहां पर इसका प्लांट लगा सकें। इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है। गोदाम की भी आपको जरूरत होगी। आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए। (Business Ideas)

इन सामानों की होगी जरूरत :

अगर इस बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण की बात करें तो आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, GST नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी। इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ मक्के से बनने वाले Corn Flakes बनाने के लिए ही नहीं होता, बल्कि गेहूं और चावल के Flakes बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। (Business Ideas)

बिजनेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो। अगर हम किसी दूर जगह से मक्का लाकर के उनके Corn Flakes बनाएंगे तो वह बहुत ज्यादा महंगा होगा इसलिए हमें ऐसी जगह देखनी चाहिए जहां हम बढ़िया क्वालिटी का मक्का मिल जाए या खुद मक्के की खेती की जा सके। (Business Ideas)

कितने रुपये का करना होगा निवेश?

अगर पैसे लगाने की बात की जाए तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े लेवल पर। फिलहाल शुरुआत में इस बिजनेस के लिए कम से कम 5 से 8 लाख तक का निवेश करना होगा। (Business Ideas)

कितना होगा मुनाफा? 

एक किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने की लागत करीब 30 रुपये आती है। बाजार में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिक जाता है। अगर आप 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स का एक दिन में सेल करते हैं तो आपका प्रॉफिट करीब 4000 रुपये हो जाएगा। वहीं, अगर महीने का आंकड़ा निकाले तो आपकी 1,20,000 रुपये तक की कमाई होगी। (Business Ideas)

केंद्र सरकार करेगी मदद :

मोदी सरकार की ओर से मुद्रा लोन योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत सरकार स्टार्ट अप बिजनेस करने वालों को करीब 90 फीसदी तक के लोन की सुविधा मुहैया कराती है। अगर आप 50000 रुपये में बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत में सिर्फ 50,000 रुपये लगाने होंगे बाकी पैसा आपको सरकार की तरफ से लोन के रूप में मिल जाएगा। (Business Ideas)