Jio 5G Welcome Offer: Jio यूज़र्स की हुई मौज! कंपनी दे रहा है Free अनलिमिटेड 5G Data और Calling, फोन में ऐसे Jio 5G करें एक्टिवेट, यहाँ देखें आसान स्टेप...
Jio 5G Welcome Offer: Jio users have fun! Company is giving Free Unlimited 5G Data and Calling, activate Jio 5G in phone like this, see easy steps here... Jio 5G Welcome Offer: Jio यूज़र्स की हुई मौज! कंपनी दे रहा है Free अनलिमिटेड 5G Data और Calling, फोन में ऐसे Jio 5G करें एक्टिवेट, यहाँ देखें आसान स्टेप...




Jio 5G Welcome Offer:
नया भारत डेस्क : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G वेलकम ऑफर का ऐलान कर दिया है। जिसमें यूजर्स को मुफ्त में 5G सर्विस ऑफर की जा रही है। यह मुफ्त 5G इंटरनेट कॉलिंग और डेटा की सुविधा तब तक लागू रहेगी, जब तक जियो की तरफ से 5G रिचार्ज प्लान को नहीं लॉन्च किया जाता है। (Jio 5G Welcome Offer)
कौन से यूजर्स उठा पाएंगे JIO 5G सर्विस का लुत्फ:
- यूजर्स 5G सर्विस के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए।
- 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं होगी।
- बिहार के सभी प्रमुख में रहने वाले जियो यूजर्स 5G सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।
- जियो 5जी वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है।
- इसमें आपको 1gbps की रॉकेट जैसी स्पीड मिलती है। जिससे यूजर्स 2 से 4 सेकेंड में 2GB की मूवी को डाउनलोड कर पाएंगे।
- जियो का 5G वेलकम ऑफर इन्विटेशन बेस्ड होगा। मतलब यह सभी के लिए नहीं होगा। इसके लिए जियो की तरफ से इनवाइट जारी किया जाएगा।
कैसे हासिल करें जियो वेलकम इनवाइट :
इस बारे में जियो की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक वेलकम ऑफर इनवाइट को MyJio App से देखा जा सकता है। अगर आप इन चार शहरों में रहते हैं, और आपके पास 5G फोन हैं, तो आपको MyJio ऐप पर इनवाइट जारी किया जाएगा। (Jio 5G Welcome Offer)
5G jio प्लान :
- jio Welcome Offer में यूजर्स को फ्री 5G सर्विस दी जाएगी। ऐसी संभावना है कि जियो की तरफ से अगले कुछ माह में 5G प्लान को लॉन्च किया जा सकता है। मोबाइल इंडिया कांग्रेस में आकाश अंबानी कहा था कि जियो की तरफ से सस्ती दर पर 5G सर्विस ऑफर की जाएगी।
- कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 5G सर्विस ऑफर की जा रही है. जबकि कुछ स्मार्टफोन में OTA सॉफ्टवेयर जारी करके के बाद 5G सर्विस मिलेगी। iPhone यूजर्स को 5G सर्विस के इस्तेमाल के लिए इंतजार करना होगा। जल्द iPhone 13 और iPhone 14 के लिए 5G सॉफ्टवेयर रिलीज किय जाएगा।
- जियो जल्द 5G नेटवर्क को बढ़ाकर 8 शहरों तक करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंफर्म किया कि दिसंबर 203 तक जियो की कवरेज देशभर में हो जाएगी। वही एयरटेल मार्च 2024 तक देशभर में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करेगा। एयरटेल 5G प्लस सर्विस को देश में 8 शहरों को रोलआउट कर दिया गया है। (Jio 5G Welcome Offer)