Beer price: बड़ी खबर! सरकार ने शराब को लेकर जारी किये नए भाव! एक बार फिर दामो में किया बड़ा बदलाव, यहाँ देखें नए जारी दाम...
Beer price: Big news! The government issued new rates regarding liquor! Big change in prices once again, see here the newly released prices... Beer price: बड़ी खबर! सरकार ने शराब को लेकर जारी किये नए भाव! एक बार फिर दामो में किया बड़ा बदलाव, यहाँ देखें नए जारी दाम...




Beer price:
नया भारत डेस्क : शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर है, पंजाब सरकार ने बीयर की बिक्री को लेकर एक बड़ा बदलाव अमल में लाया है। इसके तहत राज्य में बीयर की बोतल की न्यूनतम और अधिकतम कीमतें तय कर दी गई हैं। पंजाब के आबकारी एवं कर मामलों के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीयर की कीमतें उचित सीमाओं में सुनिश्चित रखने के लिए विभाग ने इसकी मिनिमम और मैक्सिमम रिटेेल प्राइस को तय कर दिया गया है। (Beer price)
चीमा ने कहा कि यह कदम पड़ोसी राज्यों से इसकी तस्करी को रोकने के अलावा, इसकी अत्यधिक कीमतों को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि ऐसे कदम अवैध शराब के उत्पादन और खपत पर भी लगाम लगाएंगे। (Beer price)
आबकारी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चीमा ने कहा, “आबकारी नीति 2023-24 में उपबंध 28 जोड़ा गया है, जिससे, बीयर की दरों को उचित सीमा के भीतर रखने के लिए, खुदरा दुकानों पर बेची जाने वाली बियर की न्यूनतम और अधिकतम खुदरा कीमत तय करने की शक्ति सरकार को दी गई है।” (Beer price)