GAIL's net profit increased : बड़ी खबर! GAIL का लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा, इस बिजनेस में हुई बंपर कमाई, जाने डिटेल...

GAIL's net profit increased: Big news! GAIL's profit increased by 56 percent in the second quarter, bumper earnings in this business, know the details... GAIL's net profit increased : बड़ी खबर! GAIL का लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा, इस बिजनेस में हुई बंपर कमाई, जाने डिटेल...

GAIL's net profit increased : बड़ी खबर! GAIL का लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा, इस बिजनेस में हुई बंपर कमाई, जाने डिटेल...
GAIL's net profit increased : बड़ी खबर! GAIL का लाभ दूसरी तिमाही में 56 प्रतिशत बढ़ा, इस बिजनेस में हुई बंपर कमाई, जाने डिटेल...

GAIL’s net profit increased :

 

नया भारत डेस्क : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि गैस पारेषण और विपणन कारोबार से हुई बंपर कमाई ने पेट्रोरसायन कारोबार में हुए घाटे की भरपाई करने में मदद की। गेल ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2023 में उसका एकल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 54.4 प्रतिशत बढ़कर 2,404.89 करोड़ रुपये यानी 3.66 रुपये प्रति शेयर रहा। (GAIL’s net profit increased)

यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,537.07 करोड़ रुपये यानी 2.34 रुपये प्रति शेयर था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गेल की गैस पारेषण व्यवसाय से कर-पूर्व आय 82 प्रतिशत बढ़कर 1,290.65 करोड़ रुपये हो गई। वहीं प्राकृतिक गैस के विपणन से कर-पूर्व आय भी लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर 1,784.58 करोड़ रुपये हो गई। (GAIL’s net profit increased)

हालांकि गेल इंडिया को समीक्षाधीन तिमाही में पेट्रोरसायन कारोबार में 160.61 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय गिरकर 31,882.62 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 38,490.89 करोड़ रुपये थी। (GAIL’s net profit increased)