World Most Expensive Mercedes-Benz: दुनिया की सबसे महंगी कार जाने कितने रूपये में हुई नीलाम ?
World Most Expensive Mercedes-Benz: How much was the world's most expensive car auctioned for?




World Most Expensive Mercedes-Benz :
1955 मॉडल की स्पोर्ट्स कार मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर सिल्वर एरो एक प्राइवेट ऑक्शन में 1105 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है. इस तरह इसने 2018 में बना 377 करोड़ रुपए में बिकने का 1962 मॉडल की फरारी 250 जीटीओ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे दुनिया में सबसे महंगी बिकने वाली दुर्लभ मर्सिडीज बेंज कार माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक जर्मन कार मेकर ने Mercedes-Benz 300 SLR “Uhlenhaut coupe” कार को काफी ज्यादा कीमत में बेचा है. मर्सिडीज -बेंज ने बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है…(World Most Expensive Mercedes-Benz)
माना जा रहा है कि मर्सिडीज-बेंज की ओर से यह एक सीक्रेट नीलामी थी. इस प्रोग्राम में केवल दस ऑटोमोबाइल कलेक्टरर्स को मौका दिया गया. ऐसा इसलिए था क्योंकि कंपनी यह तय करना चाहती थी कि खरीदार इसे थर्ड पार्टी को नहीं बेचे. Mercedes-Benz 300 SLR के केवल दो मॉडल 1950 के दशक में बनाए गए थे, तब से मर्सिडीज-बेंज कार की देखभाल कर रही है.
जब तक मर्सिडीज ऑफिसियल तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं करती, तब तक फेरारी 250 GT सबसे महंगी बिकने वाली कार बनी रहेगी. इसे एक अमेरिकन बिजनेसमैन और फेरारी कलेक्टर डेविड मैकनील ने खरीदा था. Ferrari 250 GT कार को साल 2018 में ऑक्शन में बेचा गया था. कार को 370 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसके मुकाबले Mercedes-Benz 300 SLR की कीमत लगभग 3 गुनी है. (World Most Expensive Mercedes-Benz)