Lifetime Validity Plan: 225 रु में मिल रही लाइफटाइम वैलिडिटी, हाथ से न निकल जाए मौका... देखे पूरी डिटेल्स...

Lifetime Validity Plan: Lifetime validity is available in Rs.225, don't miss the chance... see full details.. Lifetime Validity Plan: 225 रु में मिल रही लाइफटाइम वैलिडिटी, हाथ से न निकल जाए मौका... देखे पूरी डिटेल्स...

Lifetime Validity Plan: 225 रु में मिल रही लाइफटाइम वैलिडिटी, हाथ से न निकल जाए मौका... देखे पूरी डिटेल्स...
Lifetime Validity Plan: 225 रु में मिल रही लाइफटाइम वैलिडिटी, हाथ से न निकल जाए मौका... देखे पूरी डिटेल्स...

Prepaid Plan With Lifetime Validity :

 

अगर आपके स्मार्टफोन में वैलिडिटी खत्म हो जाए तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. दरअसल ज्यादातर लोगों को याद भी नहीं रहता है कि उनके प्लान की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है. अगर आप एक सेकेंडरी सिम के तौर पर कोई नंबर रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बढ़िया प्लान की जानकारी दे रहे हैं. ये 225 रुपये का है और इसमें लाइफटाइम की वैधता मिलती है. (Lifetime Validity Plan)

एक ऐसा प्लान मिल जाए तो कम कीमत में जीवभर की वैधता दे जाए। लेकिन क्या ऐसा होता है? शायद नहीं, क्योंकि टेलिकॉम कंपनी Jio, Airtel, Vi और BSNL तो इस तरह का कोई प्लान नहीं देती है। लेकिन एक और टेलिकॉम कंपनी ऐसी है जो आपको मात्र 225 रुपये में लाइफटाइम वैधता उपलब्ध कराती है। (Lifetime Validity Plan)

जी हां, आपने एकदम सही सुना। इस प्लान में MTNL कई फायदे भी देती है। बता दें कि MTNL का 225 रुपये का प्लान एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। तो चलिए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स।

इस प्लान की कीमत 225 रुपये है। इसमें यूजर्स को एक बार पैसा देना है और जीवनभर का चैन मिल जाएगा। इसमें आपको सिम और अकाउंट की वैधता लाइफटाइम की मिलती है। इसके साथ ही 100 मिनट कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ ही वॉयस कॉलिंग के लिए प्रति सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज देना पड़ेगा। एसटीडी कॉल अगर आप करते हैं तो आपको यह चार्ज देना होगा। अगर आप एक सेकेंड नंबर रखना होता है। (Lifetime Validity Plan)

​Airtel का प्लान :

इसका प्लान 239 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 24 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक फ्री दिया जा रहा है। (Lifetime Validity Plan)

​Jio का प्लान :

कंपनी 222 रुपये का प्लान दे रही है लेकिन यह प्लान केवल JioPhone यूजर्स के लिए ही है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। (Lifetime Validity Plan)

Vi का प्लान :

इसका कंपनी का प्लान भी 239 रुपये का है। इसमें भी यूजर्स को 24 दिन की वैधता उपलब्ध कराई जा रही है।कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। हर दिन 1 जीबी डाटा और हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक फ्री दिया जा रहा है। (Lifetime Validity Plan)