बिजली के बिल में होगी कटौती, Amazon से खरीदें ये LED Bulbs, जानें LED या CFL बिजली बचाने के मामले में कौन है बेहतर...
Electricity bill will be cut, buy these LED bulbs from Amazon, know which is better in terms of saving electricity LED or CFL... बिजली के बिल में होगी कटौती, Amazon से खरीदें ये LED Bulbs, जानें LED या CFL बिजली बचाने के मामले में कौन है बेहतर...




LED या CFL :
नया भारत डेस्क : बल्ब का आविष्कार Thomas Alva Edison ने किया था। बल्ब के आविष्कार होने के बाद वैज्ञानिकों ने इस पर कोई शोध किए, जिसके बाद हमारे घरों में LED और CFL जैसे बल्ब पहुंचे। फिलामेंट वाले बल्ब के दिन लगभग अब खत्म हो गए हैं. अब लोगों के पास ज्यादा एनर्जी सेविंग लाइटिंग ऑप्शन्स मौजूद हैं. ज्यादा एक्सपर्ट्स अब मानते हैं कि कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (CFLs) या लाइट-एमिटिंग डायोड्स (LEDs) का इस्तेमाल ही घरों में करना चाहिए. लेकिन, इन दोनों में से कौन सा बल्ब ज्यादा बेहतर होता है और किसे चुनने से बिजली बचती है? आइए जानते हैं. (LED या CFL)
पहले समझते हैं कि CFLs और LEDs काम कैसे करते हैं: जब आप CFL को ऑन करते हैं तो इसमें इलेक्ट्रिसिटी ट्यूब के जरिए पास होती है, जिसमें कुछ केमिकल (आर्गन और मरकरी) होते हैं, जो अल्ट्रावायलेट लाइट एमिट करते हैं. फिर इंसानी आंखों न दिखाई देने वाली ये अल्ट्रावायलेट लाइट ट्यूब के अंदर फ्लोरोसेंट कोटिंग (फ़ोस्फ़र) पर स्ट्राइक करती हैं. (LED या CFL)
फिर कुछ समय बाद ये एक्साइटेड कोटिंग विजिबल लाइट एमिट करता है. CFLs स्टार्ट होने के लिए ज्यादा बिजली की खपत करते हैं और ये वार्म अप होने के लिए एक या दो मिनट लेते भी हैं. लेकिन, जब ये चलने लगते हैं फिर ये करीब फिलामेंट वाले बल्ब की तुलना में 70 प्रतिशत कम बिजली की खपत करते हैं. (LED या CFL)
अब अगर LED की बात करें तो ये थोड़ी नई लाइटिंग टेक्नोलॉजी है. LED का इस्तेमाल टीवी, डिजिटल वॉच और कई डिवाइसेज में किया जाता है. जब आप LED को ऑन करते हैं तब आप डायोड के नाम के सेमीकंडक्टर मटेरियल के जरिए इलेक्ट्रिक करंट को भेजते हैं. जब इलेक्ट्रिक करंट के इलेक्ट्रॉन सेमीकंडक्टर के जरिए फ्लो होते हैं तब लाइट पैदा होती है. ये ट्रेडिशनल बल्ब की तुलना में 90 प्रतिशत तक बिजली बचाते हैं. (LED या CFL)
बिजली बचाने के मामले में कौन बेहतर है:
CFLs और LEDs दोनों ही ट्रेडिशनल बल्ब की तुलना में ज्यादा बिजली बचाते हैं. लेकिन, सबसे दोनों में से सबसे ज्यादा एफिशिएंट LED होता है. CFLs लगभग 25% ज्यादा एफिशिएंट हैं, तो वहीं LEDs लगभग 75% ज्यादा एफिशिएंट होते हैं. (LED या CFL)
कौन ज्यादा समय तक चलता है:
LEDs और CFLs दोनों ही काफी लंबे समय तक चलते हैं. लेकिन, यहां भी LED आगे हैं. जहां ट्रेडिशनल बल्ब की लाइफ 1000 घंटे की होती है. तो वहीं, CFLs की 10,000 घंटे की और LEDs की लगभग 25,000 घंटे की लाइफ होती है. कुलमिलाकर बात करें तो LEDs, CFLs की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं. (LED या CFL)