Maruti New Offers: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट, ये हैं आपके शानदार ऑफर...
Maruti New Offers: These cars of Maruti Suzuki are getting huge discounts of up to Rs. 1,000, these are your great offers... Maruti New Offers: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट, ये हैं आपके शानदार ऑफर...




Maruti New Offers :
नया भारत डेस्क : कार बाजार में नामी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों के लिए नए और शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने कई कार मॉडल्स में अच्छा खासा डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर की लिस्ट (List of discount offers) जारी कर दी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कार की खरीद में कितने का होगा फायदा। (Maruti New Offers)
मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती है। कंपनी ने साल के शुरूआत में डिस्काउंट ऑफर्स (discount offers) देना शुरू कर दिया है। इससे कार खरीदने वालों को काफी बचत होगी। भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर बंपर छूट दे रही है। (Maruti New Offers)
कार के 2024 मॉडल्सउ पर भी मिलेगा डिस्काउंट
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने लेटेस्ट MY 2024 मॉडल के साथ-साथ MY 2023 अनसोल्ड स्टॉक के लिए डिस्काउंट ऑफर (discount offers) की लिस्ट जारी की है। मारुति सुजुकी, ऑल्टो K10 (Alto K10) के 2023 स्टॉक पर 45,000 रुपये जबकि MY 2024 मॉडल पर 52,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) के MY 2023 स्टॉक पर 44,000 रुपये की छूट जबकि MY 2024 मॉडल पर 51,000 रुपये की छूट दे रही है। बता दें कि कंपनी 2024 मॉडल के लिए डिस्काउंट ब्रेकअप (discount breakup) में 23,000 रुपये का उपभोक्ता ऑफर, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। (Maruti New Offers)
मारुति के इन मोडल्स में भी मिल रही है छूट
दूसरी ओर एस-प्रेसो (s-presso) खरीदने वाले ग्राहकों को 2024 मॉडल (2024 model) पर 44,000 रुपये जबकि 2023 मॉडल पर 51,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी वैगन-आर (Wagon-R) के 2024 मॉडल पर 36,000 रुपये जबकि 2023 मॉडल पर 46,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल स्विफ्ट (Swift) पर भी बंपर छूट दे रही है। स्विफ्ट के 2024 मॉडल पर ग्राहकों 37,000 रुपये जबकि 2023 मॉडल पर 47,000 रुपये की छूट मिल रही है। (Maruti New Offers)
मारुति की इन कारों पर भी है बंपर डिस्काउंट
दूसरी ओर इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर (Desire) पर केवल 17,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट (exchange discount) और 7,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी अर्टिगा टूर एम, वैगनआर टूर एच3, ईको, डिजायर टूर एस (Desire Tour S), ऑल्टो टूर वी और सुपर कैरी (super carry) पर भी बंपर डिस्काउंट दे रही है। (Maruti New Offers)