7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज! डीए और फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतर, सरकार देने जा रही है तोहफा...
7th Pay Commission: Employees have fun! There will be an increase in DA and fitment factor, the government is going to give a gift... 7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज! डीए और फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतर, सरकार देने जा रही है तोहफा...




7th Pay Commission :
नया भारत डेस्क : सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढोतरी करने की प्लानिंग की है. बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम 26000 रुपए हो जाएगी. जिससे उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि पहले बेसिक सैलरी महज 18000 रुपए थी. (7th Pay Commission)
बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही को बढ़ाने की मंजूरी दे सकती है. सरकारी कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं. जिस पर इसी सप्ताह फैसला आने वाला है. (7th Pay Commission)
फिटमेंट फैक्टर
अभी कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर वर्तमान में 2.57 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि अगर किसी को 4200 ग्रेड पे में 15,500 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है, तो उसका कुल वेतन 15,500×2.57 रुपये यानी 39,835 रुपये होगा। छठे सीपीसी ने फिटमेंट रेशो 1.86 करने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारी अब सरकार से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं। ये बढ़ोतरी न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर देगी।’ (7th Pay Commission)
18-महीने का डीए बकाया
सरकार जल्द ही 18 महीने के डीए बकाया के मुद्दे को भी हल कर सकती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनरों को 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 के लिए DA और DR नहीं बढ़ाया था। अब कर्मचारी सरकार पर इसे देने का दबाव बना रहे हैं। (7th Pay Commission)
डीए में होगी बढ़ोतरी
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) को साल में दो बार रिवाइज किया ता है। ये नई दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू मानी जाती है। सरकार ने पिछली बार सितंबर 2022 में डीए में बढ़ोतरी की थी। इससे देश के 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था। तब सरकार ने डीए को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया। सरकार ने 34 फीसदी से बढ़ाकर डीए 38 प्रतिशत क दिया ता। इससे पहले सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत मार्च में डीए तीन फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर के अलावा, सरकार जल्द ही डीए को भी रिवाइज कर सकती है। (7th Pay Commission)