April Bank Holiday 2023 : अप्रैल में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक....समय रहते निपटा ले जरूरी काम, ब्रांच जाने से पहले जरूर देखें छुट्टियों की लिस्ट....
April Bank Holiday 2023: Banks will remain closed for 15 days in April, Get the important work done in time, before going to the branch, must see the list of holidays.... April Bank Holiday 2023 : अप्रैल में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक....समय रहते निपटा ले जरूरी काम, ब्रांच जाने से पहले जरूर देखें छुट्टियों की लिस्ट....




April Bank Holiday 2023 :
नया भारत डेस्क : सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। चालू वित्त वर्ष (2022-23) 31 मार्च को समाप्त होने और 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष (2023-24) के साथ कुछ बड़े बदलाव हैं जो लागू होंगे. चूंकि ये परिवर्तन सीधे पैसे और बैंकों से संबंधित हैं, ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों को अप्रैल 2023 में बैंक छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए ताकि वे तदनुसार अपनी बैंक यात्राओं की योजना बना सकें.
अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
देश के अधिकतर बैंकों के काम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नियंत्रित किया जाता है. बैंक से जुड़ी छुट्टियां रिजर्व बैंक (RBI) की सहमति के बाद तय होती हैं. सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को भी काम नहीं करते. आपको बता दें अगले महीने अप्रैल में 15 दिन का अवकाश रहेगा. आरबीआई के आदेश के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार समेत कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश
अप्रैल महीने में पहली छुट्टी 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक समापन से शुरू होगी. 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. पूरे महीने के दौरान बैंक के कामकाज से जुड़ी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से इस दौरान काम जारी रहेगा. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल सकती हैं.
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार रविवार के अलावा साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई (RBI) ने 1, 4, 5, 7, 14, 15, 18, 21 और 22 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा अप्रैल में 2, 9, 16 अप्रैल को 5 रविवार पड़ रहे हैं. 8 और 22 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार हैं. आइए देखते हैं अप्रैल में बैंक छुट्टियों की लिस्ट-
अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट
1. 1 अप्रैल 2023 (शनिवार): बैंक अकाउंट की सालाना क्लोजिंग
2. 2 अप्रैल 2023 (रविवार): अवकाश
3. 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – महावीर जयंती
4. 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस
5. 7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
6. 8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
7. 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
8. 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
9. 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) – विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
10. 16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
11. 18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) – शब-ए-कद्र
12. 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
13. 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
14. 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
15. 30 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश