Honda Activa 7G: 7G अवतार में आ रहा है, हौंडा का ये सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द ही होगा लांच, जानिए पूरी डिटेल्स...

Honda Activa 7G: This cheapest scooter of Honda is coming in 7G avatar, will be launched soon, know full details .... Honda Activa 7G: 7G अवतार में आ रहा है हौंडा का ये सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द ही होगा लांच, जानिए पूरी डिटेल्स...

Honda Activa 7G: 7G अवतार में आ रहा है, हौंडा का ये सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द ही होगा लांच, जानिए पूरी डिटेल्स...
Honda Activa 7G: 7G अवतार में आ रहा है, हौंडा का ये सबसे सस्ता स्कूटर, जल्द ही होगा लांच, जानिए पूरी डिटेल्स...

Honda Activa 7G:

 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नए गियरलेस स्कूटर का टीजर जारी किया है. यह टीज़र इमेज दिखने में Honda Activa का न्यू जेनरेशन मॉडल लगता है. कंपनी ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घरेलू बाजार के लिए सातवीं पीढ़ी के एक्टिवा की तरह दिखने वाली दूसरी टीज़र इमेज जारी की है. यह टीजर CB300F नेकेड स्ट्रीटफाइटर के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद आया है. इससे पहले जारी की टीजर इमेज में आगामी स्कूटर के हेडलैम्प और हैंडलबार को दिखाया गया था. आइए जानते हैं कि होंडा के इस नए स्कूटर में कौन सी खूबियां हो सकती हैं. (Honda Activa 7G)

सामने आया फ्रंट लुक:

नई टीजर इमेज में फ्रंट एप्रन और इसके डिज़ाइन एलिमेंट एक्टिवा 6G की तरह दिखते हैं . यह अभी तय नहीं है कि इमेज में नजर आ रहा स्कूटर सिर्फ एक विशेष संस्करण है या एक नया मॉडल है. टीज किए गए हेडलैंप और हैंडलबार का डिजाइन भी एक्टिवा 6जी जैसा ही है. होंडा बैज सुनहरे रंग में देखा जा सकता है. (Honda Activa 7G)

इंजन और पावर (संभावित):

फिलहाल अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्टिवा 7जी में 109.51cc सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आएगा. इस स्कूटर में 12 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही और काफी कुछ खास देखने को मिलेगा. एक्टिवा 7जी में 109.51cc सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आएगा. (Honda Activa 7G)

होंडा की स्ट्रीटफाइटर: 

इन सबके बीच आपको बता दें कि होंडा 2व्हीलर्स ने हाल ही में नई बाइक भी लॉन्च की जो कि CB300F है. इस स्ट्रीट बाइक को Deluxe और Deluxe Pro जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमतें 2.26 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप वेरियंट की कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. आपको बता दें होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सिर्फ होंडा का ही बेस्टसेलिंग मॉडल नहीं है बल्कि इंडिया का बेस्टसेलिंग स्कूटर है. भारत में इसकी टक्कर टीवीएस जूपिटर से होती है. (Honda Activa 7G)