EPFO: पीएफ के साथ खाताधारकों को फ्री मिलती है लाखों की ये चीज, क्या आपको पता है?
EPFO: With PF, account holders get this thing worth lakhs for free, do you know? EPFO: पीएफ के साथ खाताधारकों को फ्री मिलती है लाखों की ये चीज, क्या आपको पता है?




Employee Pension Scheme :
अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) अपने खाताधारकों को कई सुविधाएं देता है, लेकिन इन सुविधाओं का फायदा लेने के लिए PF अकाउंट होल्डर्स को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. EPF और EPS (Employee Pension Scheme) के मामले में भी नॉमिनेशन करना चाहिए ताकि EPFO मेंबर के असमय निधन पर नॉमिनी को यह फंड समय से उपलब्ध हो सके. (Employee Pension Scheme)
अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि ईपीएफओ के कर्मचारियों को अपने हक के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती या यूं कहें उन्हें ईपीएफओ की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता। लेकिन आप सभी को इस बारे में सब कुछ पता होना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपको एंप्लोई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के कई फायदे के बारे में बताने वाले हैं। (Employee Pension Scheme)
7 लाख का बीमा
ईपीएफओ के सभी कर्मचारियों और खाताधारकों के लिए 700000 रूपये तक का बीमा रहता है। सेवा के दौरान मृत्यु की स्थिति में ईपीएफओ के सदस्य के नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को अधिकतम 700000 रूपये का बीमा लाभ दिया जाता है। यदि मृतक सदस्य अपनी मृत्यु से पहले 12 महीने तक लगातार नौकरी में था तो 2.5 रुपए तक का न्यूनतम बीमा लाभ दिया जाएगा। ईडीएलआई स्कीम में एम्पलाई प्रोविडेंट फंड सदस्यों को ऑटो नामांकन की भी सुविधा मिलती है।
वही स्वाभाविक मृत्यु होने या किसी बीमारी अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने पर मेंबर एम्पलाई के नॉमिनी की ओर से क्लेम किया जा सकता है। ईडीएलआई स्कीम का कवर उन एंप्लाइज के पीड़ित परिवार को भी मिल सकता है। (Employee Pension Scheme)