Mahindra Thar 5 Door: 5 Door वाली Mahindra Thar लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें फीचर्स, लुक और इंजन शक्ति...

Mahindra Thar 5 Door: 5 Door Mahindra Thar ready to be launched, know features, looks and engine power... Mahindra Thar 5 Door: 5 Door वाली Mahindra Thar लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें फीचर्स, लुक और इंजन शक्ति...

Mahindra Thar 5 Door: 5 Door वाली Mahindra Thar लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें फीचर्स, लुक और इंजन शक्ति...
Mahindra Thar 5 Door: 5 Door वाली Mahindra Thar लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें फीचर्स, लुक और इंजन शक्ति...

Mahindra Thar 5 Door : 

 

भारत में Mahindra की दमदार SUV Mahindra Thar जल्द ही अपने बड़े अवतार में आ रही है, जो Mahindra Thar 5 Door होगी. जैसा कि आपने हेडिंग में पढ़ा है, खबर आ रही है कि आने वाले समय में कंपनी Mahindra Thar का 5 Door ऑप्शन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. थार के 3-डोर वर्जन की भारी सफलता के बाद अब महिंद्रा इसका 5-डोर वर्जन लाने की ओर आगे बढ़ रही है. 5-डोर थार की लॉन्च डेट अभी पता नहीं चल पाई है. लेकिन, थार के 5-डोर वर्जन के टेस्ट म्यूल को देखकर अंदाजा है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद यह फोर्स गोरखा-5 डोर वर्जन के साथ-साथ मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन को भी टक्कर देगी. (Mahindra Thar 5 Door)

थार 5-डोर को 3-डोर वर्जन के समान स्प्लिट टेलगेट डिज़ाइन मिलेगा या थोड़ा अधिक व्यावहारिक डिजाइन मिलेगा. थार 5-डोर वर्जन की फीचर लिस्ट ज्यादातर 3-डोर वर्जन के समान होगी. हालांकि, मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. इसमें सनरूफ भी दी जा सकती है. लॉन्च होने पर 5-डोर थार, मौजूदा 3-डोर वर्जन से 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है. (Mahindra Thar 5 Door)

नई थार 5-डोर अपने विस्तारित व्हीलबेस के कारण अपनी कुछ ऑफ-रोड क्षमताओं को खो देगी. इसमें थोड़ा कम प्रभावशाली रैंप-ओवर एंगल होगा. अगर इसकी 3 डोर वर्जन भी साथ में बिकता रहेगा, तो असली ऑफ-रोड लाइफस्टाइल के शौकीन इसके 3-डोर वर्जन को ही ज्यादा पसंद कर सकते हैं. 2023 Mahindra Thar 5-डोर में 3-रो सीटिंग हो सकती है. लेकिन, महिंद्रा की ओर से अभी सीट लेआउट का खुलासा नहीं किया गया है. थार 5-डोर वर्जन छह या सात सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकता है. (Mahindra Thar 5 Door)