CG- अवैध संबंध के चक्कर में हत्या: मां से अवैध संबंध था इसलिए युवक को मार डाला... पता चलने के बाद से ही बेटा नाराज था... साथियों के साथ मिलकर किया हमला... 3 गिरफ्तार... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......
Chhattisgarh Crime, Murder News, illicit relationship with mother, young man was killed धमतरी। हत्या के तीन आरोपियों को चौकी करेली, मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मां से अवैध संबंध था इसलिए युवक को मार डाला। पता चलने के बाद से ही बेटा नाराज था। साथियों के साथ मिलकर हमला किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे। ग्राम नवांगांव पैरी नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। चौकी करेली बड़ी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पी.एम. कराया गया।




Chhattisgarh Crime, Murder News, illicit relationship with mother, young man was killed
धमतरी। हत्या के तीन आरोपियों को चौकी करेली, मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मां से अवैध संबंध था इसलिए युवक को मार डाला। पता चलने के बाद से ही बेटा नाराज था। साथियों के साथ मिलकर हमला किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे। ग्राम नवांगांव पैरी नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। चौकी करेली बड़ी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पी.एम. कराया गया।
मामला संहेहास्पद होने से डॉक्टर से शार्ट पी.एम.रिपोर्ट लिये जाने पर हुई हत्या की पुष्ठी हुई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की गयी थी। थाना प्रभारी मगरलोड एवं चौकी करेली बडी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबीर सूचना पर 03 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसमें हत्या के संबंध में हुआ खुलासा हुआ। मृतक के आरोपी निखिल साहू की मां के साथ अवैध संबंध था।
आरोपी निखिल साहू ने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया योजनाबध्द तरीके से हत्या को अंजाम 02 अन्य आरोपी शंकर साहू व लोचन साहू ने साक्ष्य छुपाने में सहयोग किया था। मृतक यशवंत उर्फ बब्बन देवांगन के परिजनों द्वारा थाना गोंबरा नवापारा में मृतक की गुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि चौकी करेली बडी पुलिस को मोबाईल से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम नवांगांव नदी के किनारे मृत हालत की पड़ा है।
तस्दीक दौरान मृतक के भाई संतोष देवांगन गोबरा नवापारा द्वारा मृतक को पहचानने पर देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर डॉक्टर सें शर्ट पी.एम. रिपोर्ट लिया जिसमे मृतक की मृत्यु सिर में गंभीर चोट लगने से हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख होने व मर्ग जांच पर अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि मृतक यशवंत देवांगन का ग्राम चौबेबांधा निवासी कुमारी बाई साहू से करीबन 4-5 साल से अवैध संबंध होने से कुमारी बाई के पुत्र निखिल साहू अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक को मारने की योजना बनाकर मृतक को नवागांव हनुमान मंदिर के पास बुलाकर आरोपी निखिल के द्वारा मौका देखकर मृतक के सिर में बांस के लठ से लगातार 6-7 वारकर हत्या कर मृतक के शव को नदी किनारे झुरमुट के छिपा दिया था।
आरोपीगणो का मेमोरण्डम कथन लेख कर घटना स्थल के पास से घटना में प्रयुक्त बांस की लठ तथा व आरोपियो द्वारा घटना के समय परिवहन में प्रयुक्त किये मो.सा. को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपीगण 1. निखिल साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 20 साल2. शंकर साहू पिता स्व . रोहित साहू उम्र 19 साल एवं 3 लोचन साहू पिता मेघराज साहू उम्र 27 साल सभी निवासी चौबेबांधा थाना राजिम जिला गरियाबंद छ.ग. को थाना मगरलोड के अपराध धारा 302,201,120 बी , 34 भादवि० के तहत आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।