ED Raid in chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पहले ED ने की बड़ी कार्रवाई,ड्राइवर के घर से पांच करोड़ कैश किया जब्त,जाँच जारी…

विधानसभा चुनाव से पहले ED ने की बड़ी कार्रवाई,ड्राइवर के घर से पांच करोड़ कैश किया जब्त,जाँच जारी…

ED Raid in chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पहले ED ने की बड़ी कार्रवाई,ड्राइवर के घर से पांच करोड़ कैश किया जब्त,जाँच जारी…
ED Raid in chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पहले ED ने की बड़ी कार्रवाई,ड्राइवर के घर से पांच करोड़ कैश किया जब्त,जाँच जारी…

दुर्ग : भिलाई में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नंबर-15 क्वॉर्टर नंबर- 17 निवासी बप्पा दास के यहां छापा मारकर करीब पांच करोड़ कैश जब्त किया है। ये रकम दीवान में रखी गहुई थी। जब्त रकम में 500  के नोट शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बप्पा दास पेशे से ड्राइवर है और ऑनलाइन सट्टा ऐप की आईडी संचालित करता है। ऐसे में उसके पास से इतनी बड़ी रकम का मिलना हैरान करता है।

ED को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था। 3-4 गाडि़यों में पहुंचे ED के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं।