CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : खारुन नदी में टीचर समेत 3 लोग डूबे…3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से...एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से हादसा,रेस्क्यू जारी...

Chhattisgarh Raipur Big accident breaking: 3 people including teacher drowned in Kharun river…search for 3 continues…all from same family. अभी अभी एक बड़ी और दर्दनाक खबर निकल कर आ रही है ...रायपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां खारुन नदी में टीचर और उनके परिवार के 2 लोग डूब गए हैं।

CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : खारुन नदी में टीचर समेत 3 लोग डूबे…3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से...एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से हादसा,रेस्क्यू जारी...
CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : खारुन नदी में टीचर समेत 3 लोग डूबे…3 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से...एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से हादसा,रेस्क्यू जारी...

Chhattisgarh Raipur Big accident breaking: 3 people including teacher drowned in Kharun river…

नया भारत डेस्क : अभी अभी एक बड़ी और दर्दनाक खबर निकल कर आ रही है ...रायपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां खारुन नदी में टीचर और उनके परिवार के 2 लोग डूब गए हैं। जिनकी 2 घंटे से तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों एनीकट पार कर रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को धरसींवा इलाके के रहने वाले लखनलाल बंजारे ( 58) अपने परिवार के हरजीत भारती (15), शेखर बंजारे (28) के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। लखनलाल पेशे से टीचर हैं। बताया गया है कि एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। उसी दौरान पार करते-करते तीनों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूब गए।

घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई है।


घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। जिन्होंने इस घटना को देखा था। इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद से ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। अब गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश जारी है। मगर घटना के 2 घंटे बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चला है।