CG- 5 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई: हॉस्टल में छात्रों का शोषण करने वाले शिक्षकों की छुट्टी... आदेश जारी... नए अधीक्षकों की नियुक्ति...देखे आदेश…
Chhattisgarh action on 5 teachers,teachers relieved who exploited students in hostel, order issued बलौदाबाजार-भाटापारा. जिला अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में अधीक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण कार्य करने तथा छात्रावासी बच्चों का शोषण करने एवं विभाग का दोहन करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ. जिला अंतर्गत संचालित छात्रावासों में व्यवस्था सुदृढीकरण हेतु शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों को छात्रावास के अधीक्षकीय प्रभार से मुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना शाला हेतु कार्यमुक्त किया गया है. लिस्ट में 5 नाम शामिल हैं.




Chhattisgarh action on 5 teachers,teachers relieved who exploited students in hostel, order issued
बलौदाबाजार-भाटापारा. जिला अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में अधीक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण कार्य करने तथा छात्रावासी बच्चों का शोषण करने एवं विभाग का दोहन करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ. जिला अंतर्गत संचालित छात्रावासों में व्यवस्था सुदृढीकरण हेतु शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों को छात्रावास के अधीक्षकीय प्रभार से मुक्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना शाला हेतु कार्यमुक्त किया गया है. लिस्ट में 5 नाम शामिल हैं.
हॉस्टल के छात्र-छात्राओं का शोषण करने के आरोप में बलौदाबाजार-भाटापारा के 5 शिक्षकों को हॉस्टल अधीक्षक के प्रभार से हटा दिया गया है. शिक्षकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण कार्य करने, बच्चों का शोषण करने व विभाग के दोहन का आरोप हैं. सभी 5 शिक्षक एलबी को उनके छात्रावास अधीक्षक के पदभार से हटा कर उन्हें मूल पदस्थापना में भेज दिया गया है. उनकी जगह नए अधीक्षक नियुक्त किये गए हैं.
3 दिवस के भीतर आदेश का पालन करते हुए प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय को प्रेषित करने कहा गया है. आदेश तत्काल प्रभावशील होगा. यह आदेश सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बलौदाबाजार-भाटापारा ने जारी किया है. लिस्ट में रंजीत सोनवानी, राजेश्वरी पुरना, मधुलता घृतलहरे, अंजनी घृतलहरे और राजकुमार घृतलहरे के नाम शामिल हैं.
देखे आदेश