CG- 91 साल के बुजुर्ग के हौसले काे सलाम: अस्पताल बनाने के लिए दान दी जमीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश....
Salute to the courage of 91 year old man, donated land to build a hospital, Health Minister gave these instructions




रायपुर: रायपुर के अश्विनी नगर में रहने वाले 91 वर्षीय गौरीशंकर अग्रवाल ने अद्भुत मिसाल पेश की. अस्पताल बनाने के लिए जमीन दान देने की पेशकश की. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए. गौरीशंकर अग्रवाल लंबे समय से वकालत के पेशे में संलग्न हैं।
बौद्धिक क्षमता के धनी गौरीशंकर अग्रवाल छत्तीसगढ़ में ग्राम सभा के उपर किताब भी लिख चुके हैं। आज के समय में जब हर इंसान संपत्ति बनाने और बचाने की कोशिश में लगा हुआ है, गौरीशंकर अग्रवाल ने इन सबसे उपर उठकर अपनी संपत्ति को राष्ट्रहित में दान करने की पेशकश की है।
गौरीशंकर अग्रवाल ने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और अपनी मंशा के अनुरूप बलौदाबाजार जिले में स्थित अपनी 38 डिस्मिल की संपत्ति को जनहित में स्वास्थ्य कार्यों के इस्तेमाल के लिए अस्पताल बनाने के उद्देश्य से दान करने की इच्छा जताई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरीशंकर अग्रवाल के इस फैसले की तारीफ करते हुए पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने श्याम बिहारी अग्रवाल की मंशा के अनुरूप आगे की कार्यवाही के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर को निर्देश दिया है ताकि विधि सम्मत आगे की कार्यवाही की जा सके।