CG - Love, Sex और धोखा: प्रेम जाल में फंसाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, अश्लील VIDEO वायरल करने की धमकी देकर लूटता रहा अस्मत, देवर को भेज दिया वीडियो, फिर जो हुआ....
Love, Sex and Dhokha, Married woman was trapped in a love trap and raped, she kept looting her dignity by threatening to make the obscene video viral, sent the video to her brother-in-law




Love, Sex and Dhokha
भिलाई: प्रेम जाल में फंसाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महिला द्वारा मना करने पर जान से मारने व फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा। आरोपी द्वारा वीडियो महिला के देवर को भेजा गया। सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। गाजीपुर उत्तर प्रदेश भागने के फिराक आरोपी में था।
भिलाई की रहने रहने वाली महिला रिपोर्ट दर्ज करायी कि महेन्दर कुमार निवासी हार्डवेयर लाईन सुपेला द्वारा पीड़िता से दोस्ती कर मोबाईल से बातचीत कर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करते रहा तथा पीड़िता के बिना जानकारी के अश्लील विडियो बना लिया। पीड़िता द्वारा मना करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो/वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता के देवर को भेजा गया।
पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी महेन्दर कुमार अपने गांव उत्तर प्रदेश भागने के फिराक में पावर हाउस रेल्वे स्टेशन भिलाई में ट्रेन का इंतजार कर रहा था। सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पावर हाउस रेल्वे स्टेशन भिलाई में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी महेन्दर कुमार बिन्दु पिता राजकुमार बिन्दु उम्र 26 साल निवासी हार्डवेयर लाईन सुपेला भिलाई स्थाई पता गोरा बाजार कसाई मोहल्ला गाजीपुर सदर कोतवाली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।