मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवतरा के राशन दुकान में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमित्ता को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण महिलाये भारी संख्या में मस्तूरी एस डी एम् पंकज डाहिरे से शिकायत करने पहुंचे पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवतरा के राशन दुकान में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमित्ता को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण महिलाये भारी संख्या में मस्तूरी एस डी एम् पंकज डाहिरे से शिकायत करने पहुंचे जहाँ अनुविभागीय अधिकारी ने जाँच करा उचित कार्यवाही करने की बात कही है जबकि ग्रामीणों ने एस डी एम् मस्तूरी से लिखित में शिकायत में निवेदन किया है की हम सब ग्राम केवतरा पोस्ट पचपेड़ी तहसील मस्तूरी जिला
विलासपुर से है यहां पर खाद्य नागरिक आपूर्ति हेतु राशन में भारी गड़बड़ी हो रही है मालूम हो की उचित मूल्य की दुकान केवतरा के संचालक मुझेश पाटले है, जिनके खिलाफ पूर्व में भी दिनांक 12.28 2020 को ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी तब जांच में ये शिकायत एवं भ्रष्टाचार सही पाई गई परंतु कुछ दिनों के पश्चात पुनःउसी संचालक को राशन दुकान आंवटित कर दी गयी है और वह पुनःउसी प्रकार से समस्या आ रही है जहाँ समय पर राशन दुकान नहीं खुलता ना ही समय पर अनाज दिया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उची पहुंच का रौब दिखा कर ग्रामीणों को ग्रामीणों को गाली गलौच व राशन के लिए परेशान किया जा रहा है। अन्य भुगतान व पैसे की मांग की जा रही है जिसके कारण गांव की महिलाओ को यहाँ तक शिकायत करने आना पड़ा और सभी ने एस डी एम् मस्तूरी से निवेदन किया है कि हम ग्रामीणों की समस्या का समाधान करते हुए इस संचालक
से यह दुकान हटाने एवं किसी नए संचालन समिति व नागरिक को यह दुकान आबंटित करने की बात शिकायत में कही गई है किंतु सोचने वाली बात यह है कि जब किसी उचित मूल्य की दुकान के संचालक के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप हो और वह जांच के दौरान सही भी पाया गया हो फिर दोबारा कैसे उनको दुकान आवंटित कर दी गई क्या अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं जिसके कारण उनको पता नहीं चल पा रहा है या आंख बंद करके डिसीजन लिया जा रहा है जो भी हो पर अधिकारियों के गलत फैसले की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार अपनी खेती किसानी कि कामों को छोड़कर मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में आना पड़ रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे जो स्वच्छ छवि के अधिकारी माने जाते हैं ग्रामीणों की शिकायत पर कब एक्शन लेते हैं