एस डी आर एफ की कड़ी मशक्कत के बाद इटवा पाली एनीकट से बहे जैतपुर निवासी विश्वंभर केंवट की ठाकुरदेवा में मिली बॉडी जांच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर

एस डी आर एफ की कड़ी मशक्कत के बाद इटवा पाली एनीकट से बहे जैतपुर निवासी विश्वंभर केंवट की ठाकुरदेवा में मिली बॉडी जांच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर
एस डी आर एफ की कड़ी मशक्कत के बाद इटवा पाली एनीकट से बहे जैतपुर निवासी विश्वंभर केंवट की ठाकुरदेवा में मिली बॉडी जांच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर

 बिलासपुर//पिछले सोमवार को पाली इटवा एनिकट से जैतपुर निवासी विशंभर केंवट उम्र लगभग 50 साल अपनी बहन को लेने सरवानी जा रहे थे इसी दौरान ऐनिकट से तेज बहाव में पानी बह रहा था जिसको पार करते हुए तेज बहाव के साथ बह गए गाड़ी तो वहीं फस गई पर जैतपुर निवासी विशंभर केंवट पानी की तेज बहाव में बह गए और आज एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत खोजबीन के बाद उनको ठाकुरदेवा के आसपास नदी से निकाल लिया है आपको बताते चले की इटवा पाली एनीकट में पल के ऊपर से तेज बहाव में सरवानी जाते समय हादसे का शिकार हो गए थे जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ की टीम लगातार दो दिनों से कर रही थी कड़ी मशक्कत के बाद उनको आज सफलता मिली पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है वहीं घर वाले शोक में डूबे है मालूम हो कि विश्वंभर केंवट घर के मुखिया थे और पूरी परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे थे उनके जाने के बाद घर वालों के सिर से पालक का हाथ उठ गया है जो एक सोचने वाली बात है