Employees Retirement Plans: सरकार का नया प्लान! अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी अब मिलेगी ये सुविधा, जानिएइस सरकारी स्कीम के बारे में पूरी डिटेल....

Employees Retirement Plans: Government's new plan! Now private job people will also get this facility, know the complete details about this government scheme. Employees Retirement Plans: सरकार का नया प्लान! अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी अब मिलेगी ये सुविधा, जानिए ये सरकारी स्कीम के के बारे में पूरी डिटेल....

Employees Retirement Plans: सरकार का नया प्लान! अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी अब मिलेगी ये सुविधा, जानिएइस सरकारी स्कीम के बारे में पूरी डिटेल....
Employees Retirement Plans: सरकार का नया प्लान! अब प्राइवेट नौकरी वालों को भी अब मिलेगी ये सुविधा, जानिएइस सरकारी स्कीम के बारे में पूरी डिटेल....

Employees Retirement Plans :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो रिटायरमेंट (Retirement) के बाद बढे हुए घर के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे की चिंता सताती है। अगर आप सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आप रिटायरमेंट को लेकर काफी चिंतित जरूर होंगे. एक सही रिटायरमेंट प्लान नौकरी के बाद आपकी जिंदगी को काफी आसान बना देता है. साल 2005 के बाद सरकारी नौकरी में भी पेंशन सुविधा को बंद कर दी गई है. लेकिन आज हम आपको ऐसे योजना के बारे में बता रहे हैं जो रिटायरमेंट के बाद के जीवन को आसान बना देगा एवं आपको पैसे की दिक्कत भी नहीं होगी. इसके साथ ही इस प्लान में आपके इनकम टैक्स की बचत भी होने लगेगी. (Employees Retirement Plans)

कौन सी है यह स्कीम?

पीपीएफ स्कीम के बारे में हम सभी जानते हैं. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF योजना के अंतर्गत आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक शाखा में अपना अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें कम से कम 500 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसमें जमा किए पैसे का ब्याज साल के आखिरी दिन खाते में जोड़ा जाता है. मौजूदा समय में सरकार 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देती है. (Employees Retirement Plans)

इस तरह मिलेगा 2 करोड़ 26 लाख रुपये :

आप 25 साल की उम्र में खाता खोलते हैं और हर साल 1 अप्रैल को खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो इस दर से अगले साल की 31 मार्च को खाते में 10,650 रुपये और जमा हो जाएंगे. इसके बाद फाइनेंशियल इयर के पहले दिन आपके खाते में कुल 1,60,650 रुपये होंगे. अगले साल फिर डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो यह राशि बढ़कर 3,10,650 रुपये हो जाती है जिस पर आपको 22,056 रुपये का फायदा होता है. इसी तरह आप 15 साल तक पैसे जमा करते है तो आपके खाते में मैच्योरिटी के बाद 40,68,209 रुपये जमा हो जाएंगे. आपको बता दें कि इसे आगे के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. जब आपके खाते के 20 साल हो जाएंगे तब खाते में कुल रकम 66,58,288 रुपये होगी. (Employees Retirement Plans)