Honor Pad 9 : Honor के इस शानदार टैबलेट की प्री-बुकिंग हुई शुरू, तुरंत करें ऑर्डर, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जाने इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत...
Honor Pad 9: Pre-booking of this great tablet of Honor has started, order immediately, you will get huge discount, know its specifications, features and price... Honor Pad 9 : Honor के इस शानदार टैबलेट की प्री-बुकिंग हुई शुरू, तुरंत करें ऑर्डर, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जाने इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत...




Honor Pad 9 :
नया भारत डेस्क : Honor Pad 9 की भारत में प्री बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इसमें टैबलेट में आपको कम दाम में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। ऑनर का यह लेटेस्ट टैबलेट हैवी टास्क को भी बखूबी हैंडल कर लेता है। आपको बता दें कि ऑनर ने इस साल फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान Honor Pad 9 से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दोबारा कदम रखने के बाद कंपनी का यह पहला टैबलेट लॉन्च होगा। (Honor Pad 9)
Honor Pad 9 कीमत और ऑफर्स
अगर आप Honor Pad 9 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज यानी 22 मार्च 2024 से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने अभी इस डिवाइस को भारत में लॉन्च नहीं किया है लेकिन अमेजन में इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। वैसे तो इस टैबलेट की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन प्री बुकिंग ऑफर में आप इसे सिर्फ 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं। (Honor Pad 9)
Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशन्स
- Honor Pad 9 में कंपनी ने 12.1 इंच की अल्ट्रा क्लीन डिस्प्ले दिया है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसकी डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटने और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
- यह टैबलेट Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है।
- Honor Pad 9 में कंपनी ने ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU का सपोर्ट दिया है।
- इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी है।
- टैबलेट को पॉवर देने के लिए इसमें 8300mAh की बैटरी दी गई है।