Honda Activa Price : स्कूटी खरीदने वालों को झटका! कंपनी ने की दामों में बढ़ोत्तरी, साथ ही जान लें ये जरुरी बात, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने...

Honda Activa Price: Shock to scooty buyers! The company has increased the prices, also know this important thing, otherwise you will have to give and take... Honda Activa Price : स्कूटी खरीदने वालों को झटका! कंपनी ने की दामों में बढ़ोत्तरी, साथ ही जान लें ये जरुरी बात, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने...

Honda Activa Price : स्कूटी खरीदने वालों को झटका! कंपनी ने की दामों में बढ़ोत्तरी, साथ ही जान लें ये जरुरी बात, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने...
Honda Activa Price : स्कूटी खरीदने वालों को झटका! कंपनी ने की दामों में बढ़ोत्तरी, साथ ही जान लें ये जरुरी बात, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने...

Honda Activa Price : 

 

नया भारत डेस्क : एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, लोगों ने इसे खूब प्यार दिया है. लेकिन अब कस्टमर्स को थोड़ा सा झटका लग सकता है, क्योंकि कंपनी ने कीमत में वृद्धि कर दी है. बता दें कि, जापानी कंपनी होंडा ने एक्टिवा 110 मॉडल से 6G का टैग हटा दिया है. (Honda Activa Price)

अब ये स्कूटर सीधे होंडा एक्टिवा के नाम से बिकेगा. दूसरी बात यह है कि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा और Activa 125 के दामों में वृद्धि की है. ज्यादा कीमत देने पर कोई नया स्पेसिफिकेशन नहीं मिलेगा. अब होंडा ने एक्टिवा के प्राइस में 811 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि एक्टिवा 125 की कीमत में 1,177 रुपए की वृद्धि हुई है. (Honda Activa Price)

ये है एक्टिवा की कीमत

होंडा एक्टिवा के कीमत की बात करें तो अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,347 रुपए है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 81,348 रुपए है. एक्टिवा 125 की कीमत में वृद्धि के बाद नई एक्स-शोरूम कीमत 78,920 रुपए से शुरू है. टॉप वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 86,093 रुपए हो जाएगा. (Honda Activa Price)

होंडा एक्टिवा की खूबियां

होंडा एक्टिवा की खूबियों की बात करें तो ये 109cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है. इंडिया में इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, यामाहा रे ZR और हीरो प्लीजर प्लस जैसे स्कूटर्स से होता है. इसी तरह एक्टिवा 125 में 124cc एयर कूल इंजन की पावर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी टक्कर सुजुकी एक्सेस 125, Yamaha Fascino 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से होती है. वहीं, एक और सूचना यह है कि कंपनी ने शाइन 100 के साथ 100cc सेगमेंट में फिर वापसी की है. (Honda Activa Price)