Ayushman Bharat Scheme : आमआदमी के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही ये कार्ड, पांच लाख रुपये तक का मिलेगा बेनेफिट, जाने क्या करना होगा...

Ayushman Bharat Scheme: Good news for the common man! Government is giving this card, you will get benefit up to five lakh rupees, know what to do... Ayushman Bharat Scheme : आमआदमी के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही ये कार्ड, पांच लाख रुपये तक का मिलेगा बेनेफिट, जाने क्या करना होगा...

Ayushman Bharat Scheme : आमआदमी के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही ये कार्ड, पांच लाख रुपये तक का मिलेगा बेनेफिट, जाने क्या करना होगा...
Ayushman Bharat Scheme : आमआदमी के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही ये कार्ड, पांच लाख रुपये तक का मिलेगा बेनेफिट, जाने क्या करना होगा...

Ayushman Bharat Scheme :

 

नया भारत डेस्क : आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में आवास, रोजगार, बीमा, पेंशन जैसी कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना.’ ये केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य योजना है. इसके तहत जरूरतमंद और गरीब वर्गो का फ्री में इलाज किया जाता है। इस योजना के तहत पात्र लोगों का सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है फिर ये लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकता है. (Ayushman Bharat Scheme)

स्वास्थ्य योजनाएं

केंद्र सरकार के जरिए चलाई जा रही यह योजना स्वास्थ्य योजनाओं में काफी लोकप्रिय है, जहां उपचार के मामले में लाभार्थियों के जरिए प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है. वहीं इस स्कीम के तहत अगर किसी परिवार के सदस्य को रात भर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है या इससे ज्यादा वक्त तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है तो चिकित्सा लागत को कवर करने के लिए 5 लाख रुपये तक का बेनेफिट मिलता है. (Ayushman Bharat Scheme)

पात्रता

हालांकि परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपनी पात्रता और पंजीकरण मानदंडों पर भी ध्यान रखना होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए परिवार के किसी भी सदस्य का नाम सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) 2011 में शामिल किया जाना चाहिए. (Ayushman Bharat Scheme)

आयुष्मान भारत योजना 2023 के लाभ

– इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को अधिकांश बीमारियों और विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए कवर किया जाता है.
– एबीएचए कार्ड के लाभार्थियों के लिए कैशलेस उपचार और प्रवेश सेवाएं उपलब्ध हैं.
– इस योजना के तहत सूचीबद्ध राज्य सरकार और निजी अस्पतालों में आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
– अगर आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो 15 दिनों तक का खर्च भारत सरकार की इस योजना के तहत कवर किया जाएगा.
– यह पूरी तरह से कैशलेस योजना है और लाभ प्राप्त करने के लिए नकदी की कोई आवश्यकता नहीं है.

आयुष्मान भारत कार्ड ऑनलाइन आवेदन

– आवेदक ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड के लिए pmjay.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
– उपर्युक्त पोर्टल पर जाएं और क्रिएट एबीएचए कार्ड पर क्लिक करें.
– आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और फिर ओटीपी दर्ज करें.
– अब आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़ें और विवरण दर्ज करें.
– पंजीकरण पूरा करने के लिए दस्तावेज और प्रमाणपत्र अपलोड करें.
– आवेदन जमा करें और अधिकारियों से अनुमोदन की प्रतीक्षा करें.

आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

– pmjay.gov.in पर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
– pmjay.gov.in पर जाएं और डाउनलोड आयुष्मान कार्ड बटन पर क्लिक करें.
– आगे बढ़ने के लिए आधार कार्ड नंबर और फिर ओटीपी दर्ज करें.
– अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल कॉपी जांचें और फिर उसे डाउनलोड करें.
– एक प्रिंट आउट लें और पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस उपचार का लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग करें.